शराबकांड के बाद सरकार और प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई: रणधीर

जदयू के प्रदेश महासचिव और पूर्व छपरा विधायक रणधीर सिंह ने कहा है कि सीवान और छपरा जिलों में जहरीली शराब से हुई कुछ मौतें अत्यंत दुखद हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

शराबकांड के बाद सरकार और प्रशासन ने की सख्त कार्रवाई: रणधीर

केटी न्यूज़ / छपरा

जदयू के प्रदेश महासचिव और पूर्व छपरा विधायक रणधीर सिंह ने कहा है कि सीवान और छपरा जिलों में जहरीली शराब से हुई कुछ मौतें अत्यंत दुखद हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। कुछ लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। इस मामले में सरकार पूरी तरह सख्त है, और प्रशासन लगातार निगरानी रख रहा है। कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित तथा लाइन हाजिर किया गया है। 

फिर भी, मैं सारण प्रशासन से मांग करता हूँ कि जो लोग जहरीली शराब के निर्माण में मिलीभगत कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। मैं आम जनता से भी अपील करता हूँ कि शराबबंदी जनहित में उठाया गया एक बड़ा कदम है। कृपया किसी भी तरह का शराब का सेवन न करें और शराब विक्रेताओं की सूचना सरकार के टोल-फ्री नंबर पर दें, ताकि हम अपने सामाजिक दायित्व को निभा सकें और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बच सकें।