"सारण प्रशासन ने बालू के अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ छापेमारी, 6 गिरफ्तार"
सारण जिले में बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन ने बीती रात बड़ी कार्रवाई की।
केटी न्यूज़ / छपरा
सारण जिले में बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ जिला प्रशासन ने बीती रात बड़ी कार्रवाई की। जिलाधिकारी सारण, खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा, अपर पुलिस अधीक्षक सारण, जिला खनन कार्यालय के सहायक निदेशक, खनिज विकास पदाधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारियों की टीम ने सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ सिंगही घाट में छापेमारी की।
इस दौरान, अवैध ओवरलोडेड बालू लदे चार वाहनों और 15,00,000 घनफीट बालू को जब्त किया गया। डोरीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि नौ अन्य को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई। प्रशासन ने कहा कि बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी, और जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, खनन एवं परिवहन विभाग मिलकर इस पर कड़ी निगरानी रखेंगे।