बरसात से पहले सेंट्रल नाला की सफाई हुई शुरू
- सेंट्रल नाला से जुड़ी संपर्क नालियों की भी हो रही सफाई
केटी न्यूज/डुमरांव
बरसात से पहले सेट्रल नाला और संपर्क नालियों की सफाई नगर परिषद ने शुरू करा दिया है। शुक्रवार को चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने साइट पर पहुंच सफाई कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने साफ लहजे में सफाई एनजीओ के स्टाफ को हड़काते हुए कहा कि सफाई नियम के अनुसार होनी चाहिए।
सफाई छह दिन करना है तो करना है, इसमें फांकेबाजी नहीं चलेगी। विदित हो कि डुमरांव शहर में दो सेंट्रल नाला मौजूद है। दोनों सेंट्रल नाला का पानी जाकर कांव नदी में गिरता है। सेंट्रल नाला जाम होने से शहर के निचले हिस्से में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
गलियों और रोड पर भी पानी लग जाता हैए जिससे नगरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। ऐसे में सेंट्रल नाला के भीतरी भाग में गाद नहीं रहना चाहिए। वहीं संपर्क नालियों की सफाई को लेकर भी एनजीओ को कड़ा निर्देश दिया गया है।
संपर्क नालियों में कचरा नहीं होना चाहिए। जिस तरह मोहल्लों की गंदगी साफ की जाती है, उसी तरह से संपर्क नालियों की सफाई भी होनी चाहिए।