सैकड़ो लीटर अर्द्धनिर्मित शराब विनष्ट, महिला तस्कर गिरफ्तार
अनुमंडल के विभिन्न थानों की पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सैकड़ो लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को विनष्ट कर शराब बनाने के उपकरण को भी तोड़-फोड़कर नष्ट कर दिया गया।
- अनुमंडल की पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ चलाया अभियान, देशी शराब बरामद
केटी न्यूज/डुमरांव
अनुमंडल के विभिन्न थानों की पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सैकड़ो लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को विनष्ट कर शराब बनाने के उपकरण को भी तोड़-फोड़कर नष्ट कर दिया गया। जबकि पांच लीटर देशी शराब के साथ एक महिला कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई मुरार, कोरानसराय व नया भोजपुर ओपी पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मुरार पुलिस ने थाना क्षेत्र के चौगाई अनुसूचित जाति बस्ती में छापेमारी कर परती जमीन के नीचे दबा कर रखी गई 300 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को जमीन पर गिरा विनष्ट किया, जबकि जितेन्द्र मुसहर के घर से पांच लीटर देशी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में उसकी पत्नी अगहनी देवी को गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी देते हुए मुरार थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय ने बताया कि महिला के अलावे अन्य चार तस्करों को शराब तस्करी के आरोप में चिन्हित किया गया है। उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जबकि कोरानसराय थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में स्थानीय अनुसूचित जाति बस्ती में छापेमारी कर 150 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब को विनष्ट किया गया। वही, नया भोजपुर ओपी पुलिस ने पुराना भोजपुर के तकिया मोहल्ले में छापेमारी कर 500 लीटर अर्द्ध निर्मित शराब विनष्ट करने के अलावे शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है। ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि की है। वही, डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि शराब तस्करी रोकने के लिए पूरे अनुमंडल में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब तस्करों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।