जनसंवाद में सरकारी योजनाओं से रूबरू हुए ग्रामीण, डीएम ने सुनी लोगों की फरियाद

जनसंवाद में सरकारी योजनाओं से रूबरू हुए ग्रामीण, डीएम ने सुनी लोगों की फरियाद

- चौगाईं व ब्रह्मपुर में आयोजित हुआ था जनसंवाद, दोनों प्रखंडों में केवाईपी की पांच व ब्रह्मपुर के 10 छात्राओं को डीएम ने दिया प्रमाण पत्र

केटी न्यूज/डुमरांव

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत डीएम अंशुल अग्रवाल ने सोमवार को डुमरांव अनुमंडल के चौगाईं व ब्रह्मपुर प्रखंडो में जन संवाद का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को सरकारी योजनाओं से रूबरू कराया तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना। वहीं दोनों प्रखंडो में कुशल युवा प्रशिक्षण पूरा करने वाले कुछ प्रशिणार्थियों को अपने हाथों प्रमाण पत्र दिया। मिली जानकारी के अनुसार चौगाईं प्रखंड के मसर्हियां खेल मैदान में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम के साथ एडीएम किशोरी चौधरी, डीडीसी डा. महेंद्र पाल, डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज व पंचायत प्रतिनिधियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में डीएम ने स्वरोजगार पर बल देते हुए कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने तथा उन्हें हुनरमंद बनाने के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। उन्होंने युवाओं से इसका लाभ उठाने तथा बेरोजगारी दूर कर स्वावलंबन की राह

अपनाने की सीख दी। इस दौरान जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, श्रम संसाधन, पंचायती राज, कृषि, सहकारिता, उर्जा, कल्याण, आईसीडीएस, ग्रामीण कार्य, उद्योग, आपूर्ति, पशु एवं मत्स्य संसाधन, पीएचईडी, आपदा प्रबंधन विभाग के सभी महत्वाकांक्षी योजनाओं की विस्तृत रूप जानकारी दी तथा योजनाओं के धरातल पर क्रियान्वयन सहित अन्य स्थानीय जरूरतों के संबंध में लोगों के सुझाव भी लिए। इस दौरान प्रखंड प्रशासन के अलग अलग विभागों द्वारा लोगों को योजनाओं की जानकारी देने के लिए अलग अलग स्टॉल भी लगाए गए थे। इस मौके पर केवाईपी प्रशिक्षण पूरा करने वाली पांच छात्राओं ने को डीएम ने अपने हाथों प्रमाण पत्र दिया। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मौके पर डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, बीडीओ तेज बहादुर सुमन, सीओ अंकिता सिंह, थानाध्यक्ष रविकांत प्रसाद, प्रखंड प्रमुख ऋषिकांत सिंह, उप प्रमुख राहुल मेहता समेत कई अन्य अधिकारी व जन प्रतिनिधि मौजूद थे।

जनसंवाद में उठा नव निर्मित तालाबों में पानी नहीं होने का मुद्दा

जन संवाद में डीएम के सामने प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र के ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्याओं को भी रखा। इसी कड़ी में मसर्हियां पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद कुमार ओझा ने कहा कि जल संरक्षण के लिहाज से जिन तालाबों की खुदाई करवाई गई है उसमें पानी नहीं है। उन्होंने डीएम से इसकी जांच कराने की मांग की। चौगाईं जिप सदस्य अरविंद प्रताप शाही उर्फ बंटी शाही ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के किनारे उग आए झाड़ियों की कटवाई करवाने की मांग की। इसके अलावे भी कई अन्य ग्रामीणों ने डीएम के समक्ष जन समस्याओं तथा योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता नहीं बरते जाने जैसी समस्याओं को रखा।

ब्रह्मपुर में विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को मिला स्वीकृति पत्र 

ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में अयोजित जन संवाद में जिला पदाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में ग्रामीण जनता को विस्तार से बताया। उन्होंने महिला उद्यमी योजना, जीविका, कृषि विभाग, लघु जल संसाधन, महिला हेल्प लाइन, श्रम विभाग, साइबर थाना, डायल 112 आदि के संबंध में उपस्थित लोगों को जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभुकों ने अपना अनुभव साझा किया गया। डीएम ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को स्वीकृति पत्र व प्रमाण पत्र भी जन संवाद कार्यक्रम में वितरित किया। उन्होंने ब्रह्मपुर प्रखंड में संचालित कौशल विकास योजना की प्रशिक्षण पूरा करने वाली कल्पना कुमारी, कंचन कुमारी, हरिओम पांडेय, विकास कुमार, अभिलासा कुमारी, साधना ओझा, रंजिता कुमारी, कृति कुमारी, सपना कुमारी एवं अंजली कुमारी को प्रमाण पत्र सौंपा जबकि मनरेगा के अंतर्गत बकरी शेड के लिए निमा देवी एवं नूरजहाँ बेगम, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत संतोष कुमार ठाकुर, जीविका अंतर्गत पूनम कुमारी एवं प्रभावती देवी, श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत जनार्दन राम एवं गोपाल प्रसाद एवं राशन कार्ड अंतर्गत 08 लोगों को स्वीकृति पत्र-प्रमाण पत्र दिया गया।