आदिवासी गोंड महासभा ने की वनदेवी की पूजा

आदिवासी गोंड महासभा ने की वनदेवी की पूजा

केटी न्यूज/डुमरांव

सोमवार को अनुमंडल के बड़का ढकाईच गांव स्थित बलेश्वर शिव मंदिर परिसर में वन देवी की पूजा की गई। इस पूजा का आयोजन अखिल भारतीय गोंड आदिवासी महासभा द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने भाग लेकर अपने कुल देवी की पूजा अर्चना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोंड महासभा बक्सर के जिलाध्यक्ष कन्हैंया प्रसाद गोंड ने की।

इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि महिला आयोग की सदस्य सुजाता सुब्रई, विशिष्ट अतिथि बिहार आदिवासी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बिरेन्द्र साह, प्रमोद कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। समाज द्वारा पूरे विधि विधान से कुल पूज्य वनदेवी की पूजा अर्चना की गई तथा प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर लोगों ने अपने

समाज को आगे बढ़ाने के लिए संगठित होने का संकल्प लिया। मौके पर रामनगीना गोंड, रामाकांत गोंड, छितेश्वर गोंड, गजाधर गोंड, प्रभाकर गोंड, ज्ञानेश्वर गोंड समेत समाज के सैकड़ो लोग मौजूद थे।