पूण्यतिथि पर याद किए गए शहनाई शहंशाह उस्ताद स्मिल्लाह खां
- सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया पौधरोपण
केटी न्यूज/डुमरांव
शहनाई शाहंशाह तथा भारत रत्न उस्ताद विस्मिल्लाह खां की पूण्यतिथि सोमवार को मनाई गई। इस मौके पर उनके अबाई वतन डुमरांव के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा उनके तैल्य चित्र पुष्प् अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। वही उनकी स्मृति में स्टेशन रोड स्थित ईदगाह के पास पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की सीख दी गई। वक्ताओं ने कहा कि यह सभी डुमरांव वासियों के लिए गर्व की बात है कि उस्ताद ने डुमरांव में ही आंखें खोली थी। हालांकि लोगों ने इस बात पर दुख जताया कि
उस्ताद भले ही अपने फनकारी के बदौलत दुनिया में अमर हो गए, उन्हें देश का सबसे बड़ा पुरस्कार भारत रत्न भी मिला। लेकिन डुमरांव में उनके स्मृतियों को संजोया नहीं गया। वक्ताओं ने कहा कि उनके स्मृति में डुमरांव में एक भी प्रतीक चिन्ह का नहीं होना सरकार और शासन की उनके प्रति उदासनीता का प्रमाण है। मौके पर इस्लाम अंसारी, जीतू यादव, बरमेश्वर ओझा, डा नसीम अख्तर, सिकन्दर, सोहराब कुरैशी, अफजल हाशमी, सत्येंद्र सिंह, अफताब राइन, राजकुमार, लियाकत, अमिरू खान, कलिम मास्टर समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।