अनुमंडल के सभागार में आयोजित हुई रोगी कल्याण समिति की बैठक
अनुमंडल अस्पताल में रोगियों की सुविधा बढ़ाने को लेकर गुरुवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ राकेश कुमार ने किया। इस बैठक में रोगियों के कल्याण को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई।

केटी न्यूज/डुमरांव
अनुमंडल अस्पताल में रोगियों की सुविधा बढ़ाने को लेकर गुरुवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह एसडीओ राकेश कुमार ने किया। इस बैठक में रोगियों के कल्याण को लेकर कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
इस दौरान सदस्यों ने सुविधा बढ़ाने को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की। जिसमें आम सहमति से प्रस्ताव पारित किया गया। रोगियों के लिए गर्मी में पंखे, एसी और पानी के लिए आरओ लगाने के साथ ही शौचालय की साफ-सफाई, रंग रोगन और बाहरी फर्श के पक्कीकरण कराने की बात सदस्यों ने उठाया। जिस पर विचार विमर्श के बाद अनुमोदन किया गया। इस दौरान एसडीओ ने कहा कि समिति का नैतिक कर्तव्य है
कि रोगियों के सेवा को लेकर अग्रहणी भूमिका निभाए। बैठक में डीसीएलआर शहजाद अहमद, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ गिरीश सिंह, समिति के सदस्यों में सोनू राय, शीला त्रिवेदी, विमलेश सिंह, काशी राम, फार्मासिस्ट संतोष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।