युवक की पिटाई व पिस्टल दिखा धमकाने के मामले में दूसरे दिन भी नहीं दर्ज हुआ एफआईआर

डुमरांव में एक युवक की बाइक रूकवा उसकी सरेआम पिटाई करने वाले तथा पिस्टल निकाल जान मारने की धमकी देने के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है।

युवक की पिटाई व पिस्टल दिखा धमकाने के मामले में दूसरे दिन भी नहीं दर्ज हुआ एफआईआर
फाइल फोटो

-- सोमवार को ही लाखनडिहरा गांव निवासी राहुल चौबे ने डुमरांव थाने में दिया था आवेदन

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव में एक युवक की बाइक रूकवा उसकी सरेआम पिटाई करने वाले तथा पिस्टल निकाल जान मारने की धमकी देने के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया है।

इधर इस घटना को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार तेज हो गया है। बताया जा रहा है कि आरोपित खुद वर्दीधारी है तथा एक बड़े पदाधिकारी के अंगरक्षक है। जिस कारण पुलिस भी एफआईआर करने से कतरा रही है। दूसरी तरफ पीड़ित युवक का कहना है कि वह अपने साथ हुए इस अन्याय पर चुप नहीं बैठेगा बल्कि पुलिस के वरीय अधिकारियों के पास आवेदन दे न्याय की गुहार लगाएगा।

वहीं, इस घटना के बाद से शहरवासियों में आक्रोश गहरा गया है। लोगों का कहना है कि जब वर्दीवाले ही सरेआम कानून का उल्लंघन करने लगे तो कानून की रक्षा कौन करेगा।