जिले में आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर रही धूम, अधिकारी रहे सजग

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का द्वितीय चरण बुधवार 31 जुलाई 2024 अंतिम दिन है। लिहाजा इसको लेकर जिले के अधिकारियों में हड़कंप मची रही। सरकार के अदेश के आलोक में मंगलवार को जिले के सभी अधिकारी आधार कार्ड बनने वाले सेंटरों पर घुमते रहे।

जिले में आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर रही धूम, अधिकारी रहे सजग

- 31 जुलाई आयुष्मान कार्ड बनवाने का है अंतिम दिन

केटी न्यूज/डुमरांव

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने का द्वितीय चरण बुधवार 31 जुलाई 2024 अंतिम दिन है। लिहाजा इसको लेकर जिले के अधिकारियों में हड़कंप मची रही। सरकार के अदेश के आलोक में मंगलवार को जिले के सभी अधिकारी आधार कार्ड बनने वाले सेंटरों पर घुमते रहे। वहीं डुमरांव अनुमंडल में एसडीओ राकेश कुमार, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय और नप ईओ मनीष कुमार व सीएस एस सी सिन्हा भी अपने दलबल के साथ हर सेंटर पर पहुंच जानकारी लेते रहे। इतना ही ही नहीं जहां लोग मौजूद थे,

उनसे बात करते हुए उन्हें यह जानकारी दे रहे थे कि बुधवार तक कार्ड बनेगा, पात्र लोगों में जिसका नहीं बना है, उसे सेंटरों भेजा जाए। अधिकारियों का यह मेहनत रंग लाता रहा। पात्र लोग पूरे दिन सेंटर पर पहुंच कार्ड बनवाते रहे। अधिकारियों में एसडीओ एवं नप ईओ राज हाईस्कूल में कैंप किये हुए थे।

फिर जैसे ही किसी बात की जानकारी मिलती पहुंच वहां की परेशानियों को हल कर वापस लौट आते थे। यह सिलसिला मंगलवार को पूरे दिन चलता रहा। वहीं सीएस ने भी नगर के जन वितरण प्रणाली के दुकान का निरीक्षण किया। बंधन पटवा रोड के एक दुकान पर महिलाओं की भीड़ देख काफी खुश नजर आए।

उन्होंने महिलाओं से कहा की आपकी इस जागरूकता फायदा आने वाले भविष्य में देखने को मिलेगा। आपके मोहल्ले टोले में गरीब परिवार रहते हैं, उनको समझाकर सेंटर पर भेजे।