कसिया में विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत, पिता ने हत्या का लगाया आरोप

स्थानीय थाना क्षेत्र के कसिया गांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई है। इस मामले मे जहां ससुराल वालों ने महिला द्वारा खुद जहर खां आत्महत्या करने की बात बताई जा रही है

कसिया में विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत, पिता ने हत्या का लगाया आरोप

- पिता के बयान पर पति समेत सात पर दर्ज हुआ है एफआईआर, जांच में जुटी पुलिस 

केटी न्यूज/डुमरांव

स्थानीय थाना क्षेत्र के कसिया गांव में एक विवाहिता की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई है। इस मामले मे जहां ससुराल वालों ने महिला द्वारा खुद जहर खां आत्महत्या करने की बात बताई जा रही है वही, उसके पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए बेटी को जहर खिला मार डालने का आरोप लगा डुमरांव थाने में पति समेत सात नामजद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।

मृतका की पहचान लता देवी पति अंगद चौधरी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के बड़हिया थाना क्षेत्र के सरवन चौधरी की पुत्री लता की शादी स्थानीय थाना क्षेत्र के कसिया गांव निवासी रामनारायण चौधरी के पुत्र अंगद चौधरी के साथ 18 फरवरी 2020 में हुई थी। शादी के बाद उसे एक बेटा व एक बेटी भी हुई थी। पुलिस को दिए आवेदन में उसके पिता ने बताया है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे

, लेकिन वह लोकलाज के कारण कुछ बताती नहीं थी। इसी बीच उसे खाने में जहरीला पदार्थ खिला उसकी हत्या कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए डुमरांव के अपर थानाध्यक्ष संजीत शर्मा ने बताया कि पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच व आरोपितों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। वैसे ग्रामीण सूत्रों की माने तो मामला घरेलू विवाद से जुड़ा है।