अल्पावास गृह के संवासिनो को जीविकोपार्जन हेतु जीविका समूह करेगा प्रशिक्षित
- डीएम अंशुल अग्रवाल ने अल्पावास गृह का किया निरीक्षण, रिक्तियों की भरपाई का दिया निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बुधवार की अल्पावास गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में पाया अल्पवास गृह में कुल आठ संवासिनी है। जिनमे दो संवासिनी बहुत दिनों से है। वही, उन्होंने अल्पावास गृह, में स्वीकृत एवं कार्यरत बल की जांच की जिसमे कुल स्वीकृत एवं कार्यरत बल की तीन रिक्तियां हैं।
इस सम्बंध में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस को निर्देशित किया गया कि रिक्तियों के विरुद्ध नियोजन हेतु यथाशीघ्र आवश्यक कार्रवाई पूरी करें। वही, बहुत दिनों से रह रही दो संवासिनी के लिए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस को निर्देशित किया गया की इन दोनों के संबंध में विभाग से पत्राचार कर नियमानुसार कार्रवाई करें।जिला पदाधिकारी निर्देशित करते हुए कहा अल्पावास गृह में रह रही
संवासिनों के बेहतर भविष्य के लिए जीविका समूह के माध्यम से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण अथवा समूह गठन कर जीविकोपार्जन हेतु कार्य के लिए विभाग से मंतव्य प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि किसी भी चूक या
विचलन के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही, बताया गया कि अल्पावास गृह में सभी संवासिनों के स्वास्थ्य जांच हेतु एक महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की गई है जो सप्ताह में एक दिन आकर सभी संवासिनों का स्वास्थ्य जांच करती है। आवश्यकतानुसार संवासिनों को सदर अस्पताल में भी ले जाया जाता है।