मानवता की मिशाल, सड़क किनारे अचेत पड़े युवकों को डीएसपी ने पहुंचाया अस्पताल
- अज्ञात वाहन के टक्कर से गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे भोजपुर जिले के दो युवक
- एनएच 922 पर बड़का ढकाईच गांव के पास की है घटना
केटी न्यूूज/डुमरांव
बेहतर पुलिसिंग व अपने कर्तव्य निष्ठा के साथ ही अक्सर डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी का मानवीय चेहरा भी सामने आता है। कई बार वे अपने इस गुण के कारण पीड़ितों के जान बचाने में भी सफल हो जाते है। बुधवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। डीएसपी ने सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो अचेत पड़े दो युवकों को अपने वाहन से तत्काल डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया तथा खुद स्टेªचर पर उन्हें लदवा इमरजेंसी वार्ड तक पहंुचाया। समय से प्राथमि इलाज मिल जाने के बाद फिलहाल दोनों युवकों की जान भी बच गई। जानकारी के अनुसार भोजपुर जिले के दो युवक लव सिंह तथा सत्यम सिन्हा किसी काम से बाइक से अपने गांव से बक्सर जा रहे थे। इसी दौरान कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाईच गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क किनारे गिर पड़े तथा बेहोश हो गए। जाहिर है उन्हें गंभीर चोटें आई थी। इनमें लव की हालत बेहद खराब हओ गई थी। संयोग से डीएसपी किसी सरकारी काम से ब्रह्मपुर जा रहे थे। जैसे ही उनकी नजर सड़क किनारे बेहोश पड़े युवकों पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल ड्राइवर से गाड़ी रूकवा गार्ड के सहारे उन्हें वाहन में लाद अनुमंडलीय अस्पताल पहंुचा, प्राथमिक इलाज करा दिया। डीएसपी ने ही इस घटना की जानकारी युवकों क परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे युवकों के परिजनों ने डीएसपी का आभार जताया, वही अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों की मानें तो यदि उनके अस्पताल पहुंचने में थोड़ा विलंब और हो जाता तो उनकी जान भी जा सकती थी। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। डीएसपी ने बताया कि हमे सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की तुरंत मदद करनी चाहिए। समय से प्राथमिक इलाज मिल जाने पर जान जाने का खतरा कम रहता है।
इसके पहले भी कई लोगों को अस्पताल पहुंचा चुके है डीएसपी
यहां बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं था, जब डीएसपी अफाक ने जख्मी युवकों को अस्पताल पहुंचाया। इसके पहले वे बगेन में एक टेम्पो के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी एक महिला को रघुनाथपुर सीएचसी तथा गोपाल डेरा के पास दुर्घटना में अचेत पड़े वृद्ध को मेथोडिस्ट अस्पताल प्रतापसागर पहुंचा उनकी जान बचा चुके है। गौरतलब है कि डुमरांव डीएसपी की पहचान एक ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पदाधिकारी के रूप में होती है। उनके त्वरित निर्णय व न्यायप्रियता की सराहना अक्सर लोग करते है। लेकिन, मानव सेवा की भावना इन सबसे अधिक महत्व रखती है।