टेंट हाउस गोदाम में भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख, ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत से बुझाई लपटें

राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव में बुधवार की शाम एक भीषण अगलगी की घटना ने सबको दहला दिया। गांव के निवासी झूलन लाल के टेंट हाउस गोदाम में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।

टेंट हाउस गोदाम में भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख, ग्रामीणों ने घंटों की मशक्कत से बुझाई लपटें

केटी न्यूज/राजपुर

राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव में बुधवार की शाम एक भीषण अगलगी की घटना ने सबको दहला दिया। गांव के निवासी झूलन लाल के टेंट हाउस गोदाम में अचानक लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिससे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार झूलन लाल कई वर्षों से टेंट हाउस का कारोबार करते हैं। उनके गोदाम में सामियाना, सजावट के सामान, जेनरेटर, बिछावन और अन्य कीमती उपकरण रखे हुए थे। शाम करीब चार बजे अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। उस समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, जिसके कारण आग धीरे-धीरे फैलती चली गई। जब धुएं का गुबार और तेज लपटें उठने लगीं तो गांव में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी मो. वसीम, रोहित पाल, छोटू पाल, अभिमन्यु प्रजापति, गयासुद्दीन अंसारी, कामेश्वर सिंह, प्रदीप साह, गुड्डू लाल, पूर्व मुखिया कमलेश सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर आसपास के समरसेबल पंपों को चालू कर आग बुझाने में जुट गए। इस बीच सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया गया।

हालांकि, तब तक गोदाम में रखा लगभग 10 लाख रुपये से अधिक का सामान जलकर खाक हो चुका था। ग्रामीणों ने पीड़ित झूलन लाल के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। गांव में आग लगने की यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों ने विद्युत विभाग से ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।