बिहार सेंट्रल स्कूल में आयोजित हुआ होली मिलन समारोह
शहर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल में बुधवार को बच्चों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन होली पूर्व स्कूल की छुट्टी के अवसर पर किया गया था। उक्त आयोजन के अवसर पर सीनियर एवं जूनियर वर्ग के बच्चे उपस्थित होकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं पुष्प की वर्षा कर होली खेले और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दिए।

केटी न्यूज/बक्सर
शहर के बाईपास रोड स्थित बिहार सेंट्रल स्कूल में बुधवार को बच्चों के बीच होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन होली पूर्व स्कूल की छुट्टी के अवसर पर किया गया था। उक्त आयोजन के अवसर पर सीनियर एवं जूनियर वर्ग के बच्चे उपस्थित होकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं पुष्प की वर्षा कर होली खेले और एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दिए।
यह समारोह विद्यालय के सचिव सरोज सर के देखरेख में आयोजित किया गया था, जिसमें सभी वर्गों के बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।अपने संबोधन में विद्यालय सचिव सरोज सिंह ने कहा कि हम लोग प्रतिवर्ष होली के पूर्व स्कूल की छुट्टी के दौरान बच्चों के बीच होली मिलन का आयोजन करते हैं।
उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उदेश्य है कि बच्चे अध्यनरत है उनके अंदर आपसी समरसता एवं बंधुत्व की भावना का समावेश हो। जो एक स्वस्थ्य व सुंदर समाज का निर्माण कर सके। श्री सिंह ने कहा कि हमारे सभी पर्व त्यौहार यह संदेश देते है कि हमे समाज को स्वच्छ व स्वस्थ्य बनाना है तथा आपस में मिलजुलकर रहना है।
मौके पर बच्चों ने एक दूसरे के ऊपर मंगल कामना के साथ पुष्प वर्षा की और गुलाल से अपनी प्रेम अभिव्यक्ति को एक दूसरे के साथ प्रकट किए। इस दौरान छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। छात्रों ने अपने शिक्षकों व सचिव के पैर पर गुलाल लगा उनसे आशीर्वाद लिया।
मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे।