पत्रकार को पितृशोक, समाजसेवियों ने जताया शोक

केसठ प्रखंड के रामपुर गांव निवासी पत्रकार अमित पांडेय के पिता 74 वर्षीय रामायण पांडेय का शुक्रवार की सुबह आईजीएमएस पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईजीएमएस में भर्ती कराया गया था।

पत्रकार को पितृशोक, समाजसेवियों ने जताया शोक

केटी न्यूज/केसठ 

केसठ प्रखंड के रामपुर गांव निवासी पत्रकार अमित पांडेय के पिता 74 वर्षीय रामायण पांडेय का शुक्रवार की सुबह आईजीएमएस पटना में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईजीएमएस में भर्ती कराया गया था। निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव रामपुर लाया गया। जिसके बाद  अंतिम संस्कार बक्सर में किया गया। 

पत्रकार के पिता के निधन पर प्रखंड के विभिन्न समाजसेवियों, राजनीतिक कार्यकर्ता, और पत्रकारों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है और पत्रकार तथा उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। शोक व्यक्त करने वालों में प्रकाश कुमार बादल, अशोक कुमार, रामपुर मुखिया प्रतिनिधि बसंत पांडेय, विनित मिश्र समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।