चोरों के साफ्ट टारगेट बने ज्वेलरी दुकान व आभूषण लेकर चलने वाले

चोरों के साफ्ट टारगेट बने ज्वेलरी दुकान व आभूषण लेकर चलने वाले

- जिले में आभूषण चोरी की बढ़ी घटनाएं, उद्भेदन नहीं होने से दहशत में हैं ज्वेलर्स

केटी न्यूज/बक्सर

इन दिनों ज्वेलरी दुकान व आभूषण लेकर चलने वाले चोरों के साफ्ट टारगेट बने हुए है। हाल के दिनों में चोरों ने कई आभूषण दुकानों के अलावे घरों से भी आभूषण की चोरी की है। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं तथा पुलिस द्वारा उनका उद्भेदन नहीं करने से व्यवसायियों में चोरों का भय बना हुआ है। 

बता दें कि पिछले एक सप्ताह में दो आभूषण दुकानों में चोरी के अलावेशादी समारोह में शरीक होने आए मध्य प्रदेश के एक युवक से गहने की चोरी की घटना हुई है। इसकी शुरूआत 18 फरवरी की रात कोरानसराय के कृति ज्वेलर्स में चोरी के साथ हुई थी। चोरों ने कटर से इस दुकान का मुख्य ताला व लॉकर काट लाखों रूपए मूल्य के गहने व नगदी की चोरी की थी।

इसके बाद 22 फरवरी की रात चोरों ने कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के टुड़ीगंज बाजार स्थित दो दुकानों से एक ही रात लाखों रूपए के आभूषण व हजारों रूपए नगद की चोरी कर ली। अभी इन मामलों का उद्भेदन हुआ ही नहीं था कि 24 फरवरी को बक्सर के ज्योति चौक इलाके में चोरों ने दिन दहाड़े मध्य प्रदेश निवासी युवक की कार से लाखों रूपए के आभूषण व नगदी चुरा लिए।

इसके अलावे भी हाल के दिनों में जिले के कई गांवों में बंद घरों में चोरी की घटनाएं हो चुकी है।चोरी की सीरियल घटनाओं के बाद न सिर्फ व्यवसायियों बल्कि आम लोगों में भी भय बढ़ते जा रहा है। देखना है पुलिस कबतक चोरी की घटनाओं पर लगाम लगा पाती है और चोरों को पकड़ पाती है।