पीएचसी के मुख्य गेट पर सीएचओ व स्टाफ एएनएम ने किया प्रदर्शन
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सीएचओ व स्टाफ नर्स ने अपनी मांगों के समर्थन में राज्य सरकार के विरोघ में जमकर नारेबजी की।
- पूरे दिन अपने को अलग रखा दैनिक कार्यों से
- हड़ताल से ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य सेंटर प्रभावित
केटी न्यूज/डुमरांव
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले सीएचओ व स्टाफ नर्स ने अपनी मांगों के समर्थन में राज्य सरकार के विरोघ में जमकर नारेबजी की। साथ ही सभी ने अपने दैनिक कार्य से अलग रखते हुए धरना-प्रदर्शन किया। संघ के जिलाध्यक्ष गायत्री व अनुमंडल मंत्री विकास सिंह ने कहा कि बिहार चिकित्सा एव जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ राज्य के नियमित कर्मचारियों, संविदा कर्मियों, आउट सोर्सिंग कर्मियों, स्कीम वर्कर्स का प्रतिनिधित्व करने वाला एकमात्र स्थापित संगठन है,
जो उनकी बुनियादी सवालों, सेवा शर्तें के विपरित कर्रवाई, आर्थिक् हितों पर हमले तथा दमन और शोषण के खिलाफ मजबूती से संघर्ष करता रहा है। राज्य स्वास्थ्य समिति विगत दिनों राज्य के एनएचएम कर्मियों के लिए बाध्यकारी स्मार्टफोन के माध्यम से एफआरएसएस विधि से हाजिरी दर्ज करने का भेदभावपूर्ण आदेश जारी किया गया है,
जिसका बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ कड़ा विरोध करता है। संघ द्वारा एनएचएम कर्मियों के लिए बाध्यकारी एफआरएएस तथा उनकी मांगों के समर्थन में लगातार धरना-प्रद्रर्शन के माध्यम से मांग पत्रों का संलेख समर्पित किया गया,
परंतु इस पर किसी प्रकार की सकारात्मक कार्रवाई करने की बजाय राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा दमनात्मक रूख अख्तियार किया जा रहा है। मौके पर रविकांत सिंह, पूर्णिमा सिंह, पूजा कुमारी, सुरेन्द्र सिंह, अनीता यादव, कृष्ण कुमार, विभा कुमारी, डिंपल, प्रियंका गुप्ता, अक्षय कुमार, उमेश कुमार सहित सीएचओ, स्टाफ एएनएम मौजूद रही।