सकारात्मक मनोभाव से प्रयास करने पर संभव है हर समस्या का समाधान - जिलाधिकारी

जीवन में समस्याएं आती है, उससे भागने के बजाय हमे डटकर सामना करना चाहिए। साकारात्मक मनोभाव से प्रयास करने पर हर समस्या का समाधान संभव है। सोमवार को उक्त बातें जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कही। अवसर था केन्द्रीय विद्यालय के नये भवन के उद्घाटन समारोह का।

सकारात्मक मनोभाव से प्रयास करने पर संभव है हर समस्या का समाधान - जिलाधिकारी

- केन्द्रीय विद्यालय, बक्सर को आवंटित नए भवन का जिलाधिकारीने किया उद्घाटन, छात्रों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम

केटी न्यूज/बक्सर

जीवन में समस्याएं आती है, उससे भागने के बजाय हमे डटकर सामना करना चाहिए। साकारात्मक मनोभाव से प्रयास करने पर हर समस्या का समाधान संभव है। सोमवार को उक्त बातें जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने कही। अवसर था केन्द्रीय विद्यालय के नये भवन के उद्घाटन समारोह का।

इसके पूर्व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर केन्द्रीय विद्यालय के नये भवन का उद्घाटन किया। जबकि, केन्द्रीय विद्यालय की छात्राओं ने बुलबुल घेरा से जिलाधिकारी का जोरदार स्वागत किया। मौके पर केन्द्रीय विद्यालय की प्राचार्या मीनाक्षी निर्मल एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार पांडेय मौजूद थे। 

उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने विद्यालय के कक्षाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के हित में प्रशासन के विभिन्न इकाइयों के बीच समन्वय स्थापित कर इस केन्द्रीय विद्यालय को नया भवन उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने छात्र छात्राओं को बताया कि जीवन में समस्याएं आती रहती है। समस्या से कभी भी घबराना नहीं चाहिए बल्कि समस्या से डटकर सामाना करना चाहिए।

सकारात्मक मनोभाव से प्रयास किया जाय तो हर समस्या का समाधान संभव है। जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं को कठिन परिश्रम कर अपने माता-पिता, जिले एवं राज्य का मान बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि केन्द्रीय विद्यालय का पूरे देश में गौरवशाली इतिहास रहा है। छात्रों को इस बात को ध्यान में रखना चाहिए तथा अपने कठिन परिश्रम व मेधा से इस गौरव को और आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों से भी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही और कहा कि जीवन में शिक्षा का बड़ा महत्व होता है।

उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप भाग्यशाली है कि आप केन्द्रीय विद्यालय के छात्र है। उद्घाटन समारोह के मौके पर केन्द्रीय विद्यालय की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसका जिलाधिकारी समेत उपस्थित लोगों ने सराहना की। वहीं, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेन्द्र कुमार पांडेय ने कहा कि इस विद्यालय को संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। शिक्षा विभाग इसके लिए तत्पर है।

बता दें कि जिलाधिकारी के पहल पर एमपी हाई स्कूल के अहिल्या भवन के आठ कमरों को केन्द्रीय विद्यालय के वर्ग छह से 10 तक की कक्षाओं के संचालन के लिए आवंटित किया गया हैं। इस भवन में लगभग 250 विद्यार्थियों के साथ केन्द्रीय विद्यालय, बक्सर की माध्यमिक कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय में लाइब्रेरी एवं कंप्यूटर लैब विकसित किया जा रहा है। बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रथम तल की रेलिंग के ऊपर अतिरिक्त रॉड लगाई गई हैं। प्रार्थना सभा के आयोजन के लिए स्टेज का निर्माण कराया गया है। पीने के स्वच्छ पानी के लिए 50 लीटर क्षमता वाला आरओ वाटर फिल्टर लगाई गई है। बालकों एवं एक बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं।

इसके अतिरिक्त खेल मैदान में मिट्टी की भराई एवं समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है। विद्यालय परिसर में अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए भवन की पिछली दीवारों पर कंटीले तार लगाए गए हैं।