चौसा के युवक की यूपी में हत्या दोस्तों पर शक, जांच में जुटी पुलिस, हिरासत में चार

दोस्तों के साथ यूपी के गहमर में स्थित मां कामाख्या के दर्शन करने गए युवक की हत्या कर दी गई। घटना शनिवार की आधी रात लगभग यूपी के गहमर बीच बारे के बीच में एक होटल के समीप हुई है।

चौसा के युवक की यूपी में हत्या दोस्तों पर शक, जांच में जुटी पुलिस, हिरासत में चार

केटी न्यूज / बक्सर

 दोस्तों के साथ यूपी के गहमर में स्थित मां कामाख्या के दर्शन करने गए युवक की हत्या कर दी गई। घटना शनिवार की आधी रात लगभग यूपी के गहमर बीच बारे के बीच में एक होटल के समीप हुई है। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं यूपी पुलिस ने चार दोस्तों को हिरासत में लिया है। घटना की सुचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मृत युवक की पहचान बक्सर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा दुर्गा मंदिर के समीप देव प्रकाश (24) पिता ज्योति प्रकाश कसेरा के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार देव अपने दोस्तों के साथ बाइक से गहमर स्थित मां कामाख्या देवी के मंदिर में विशेष आरती व पूजन करने शनिवार को शाम गया था। इसके बाद वह दोस्त लौट तो आए लेकिन देव लौट के नहीं आया। तभी अप पुलिस के द्वारा फोन से सूचना मिली कि उसके देव प्रकाश की हत्या कर दी गई है। जिसके बाद में कोहराम मच गया है। वहीं स्थानीय पुलिस ने बताया कि सुचना के अनुसार देव प्रकाश कि हत्या लोहे की रड़ से मार कर की गयी है। वहीं गहमर एसो ने बतया कि बक्सर के चौसा के निवासी युवक कि हत्या गहमर थाना क्षेत्र में हुई है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है।