दर्दनाक : मां की दाह संस्कार शामिल होने जा रहे बेटे व पोते समेत तीन की सड़क दुर्घटना मौत, चार की हालत गंभीर

दाह संस्कार में शामिल होने जा रही सात लोगों से भरी कार दुर्घटनग्रस्त हो गयी। जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत घटनस्थल पर ही हो गयी

दर्दनाक : मां की दाह संस्कार शामिल होने जा रहे बेटे व पोते समेत तीन की सड़क दुर्घटना मौत, चार की हालत गंभीर

केटी न्यूज/ बक्सर

मां की दाह संस्कार में शामिल होने जा रही सात लोगों से भरी कार दुर्घटनग्रस्त हो गयी। जिसमें पुत्र व पोते समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत घटनस्थल पर ही हो गयी। वहीं चार लोगों को घायल अवस्था में पुलिस ने बक्सर सदर अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। दुर्घटना रविवार अहले सुबह चार बजे बक्सर में एनएच 922 पर दलसागर गांव के समीप हुई। जहां डुमरांव की तरफ से आ रही एक कार ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे कार पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। सभी रोहतास जिले के विक्रमगंज अनुमंडल शिवपुर हाल्ट से दाह संस्कार में शामिल होने बक्सर चरित्रवन स्थित श्मशान घाट जा थे। मृतकों की पहचान प्रमोद कुमार सिंह (46)पिता मुद्रिका सिंह, पप्पू सिंह (45) पिता मदन सिंह,रितेश कुमार सिंह (12) पिता राजेश सिंह के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान प्रताप कुमार (10) पिता प्रमोद सिंह, रोहित कुमार (14) पिता मनोज सिंह,प्रेमचंद (20) पिता हंस लाल सिंह, भोला सिंह (13) पिता अनिल सिंह के रूप हुई है। परिजनों के अनुसार प्रमोद सिंह की मां फुलपतीया देवी की मौत होने के बाद बक्सर अस्मशान घाट पर दाह संस्कार करने के लिए सभी लोग ब्रेजा गाड़ी से आ रहे थे। उसी दौरान ये हादसा हुई।दुर्घटना के संबंध में पूछने पर औद्योगिक के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया। तड़के तीन बजे के लगभग हरियाणा नंबर की ब्रेजा कार ट्रक में पीछे टकरा गई। उसे सड़क से फिलहाल हटा दिया गया है। अस्पताल भेजने पर तीन लोगों के मौत की सूचना मिली थी। अन्य चार घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया। लेकिन, फिलहाल ऐसी सूचना मिल रही है, एक और की मौत हो गई है।