महावीरी झंडा जुलूस को ले ठप रहेगी विद्युत आपूर्ति
रविवार को डुमरांव में निकाले जाने वाले महावीरी झंडा जुलूस व शोभा यात्रा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर शाम पांच बजे से मध्य रात्रि तक शहर की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

केटी न्यूज/डुमरांव
रविवार को डुमरांव में निकाले जाने वाले महावीरी झंडा जुलूस व शोभा यात्रा के मद्देनजर एहतियात के तौर पर शाम पांच बजे से मध्य रात्रि तक शहर की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।
टाउन जेई मनीष कुमार ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि जुलूस के मद्देनजर शहर की विद्युत आपूर्ति ठप रखी जाएगी। गौरतलब हो कि महाबीरी झंडा जुलूस का भव्य शोभायात्रा डुमरांव में निकाला जाता है। इस शोभा यात्रा में हाथी, उंट व रथ के साथ सैकड़ो लोग शामिल होते है। इस दौरान विधि व्यवस्था के मद्देनजर आपूर्ति ठप रखने का निर्णय लिया गया है।
जेई ने लोगों से शाम पांच बजे के पहले बिजली संबंधित सभी कार्य पूर्ण कर लेने की अपील की है। हालांकि, यह बिजली कटौती डुमरांव बीएमपी फीडर में ही रहेगा जबकि टेक्सटाईल फीडर इससे अछूता रहेगा।