अगलगी में दो आशियाने जले, हजारों की संपति खाक
रामदास राय के डेरा थाना क्षेत्र के गंगौली गांव में शनिवार की दोपहर अचानक हुई अगलगी की घटना में झोपड़ीनुमा दो आशियाने खाक हो गए। हालांकि, ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया।

केटी न्यूज/सिमरी
रामदास राय के डेरा थाना क्षेत्र के गंगौली गांव में शनिवार की दोपहर अचानक हुई अगलगी की घटना में झोपड़ीनुमा दो आशियाने खाक हो गए। हालांकि, ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया।
वहीं, आग पर काबू पाए जाने के बाद अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंची। इस घटना में गंगौली निवासी जेपी गोंड व मनोज गोंड के झोपड़ीनुमा घर सहित हजारों की संपति जली है। अगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है।
इसकी सूचना मिलते ही तत्काल रामदास राय के थानाध्यक्ष शुभम कुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि दोनों काफी गरीब परिवार से आते है। ग्रामीणों से सिमरी सीओ भवानी शंकर पांडेय से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।