बेहतर करने वाले मैट्रिक इंटर के छात्र छात्रों को किया गया सम्मानित

स्थानीय प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय रघुनाथपुर में मैट्रिक एवं इंटर बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए शनिवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बेहतर करने वाले मैट्रिक इंटर के छात्र छात्रों को किया गया सम्मानित

केटी न्यूज/केसठ 

स्थानीय प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय रघुनाथपुर में मैट्रिक एवं इंटर बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के लिए शनिवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ठाकुर ने व संचालन शिक्षक संजय कुमार ने किया। इस दौरान सफल छात्र-छात्राओं को अंगवस्त्र व माला पहना बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 

इस मौके पर प्रधानाध्यापक ने कहा कि ग्रामीण परिवेश में विद्यालय के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, जो बहुत ही सराहनीय है। इस दौरान सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्द्धन किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान सम्मानित होने वाले छात्रों के चेहरे पर प्रसन्नता झलक रही थी।

गौरतलब हो कि इस बार मैट्रिक एवं इंटर बोर्ड की परीक्षा में दर्जनों छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय एवं  परिवार का नाम रोशन किया है।