बिहार सेंट्रल स्कूल सेक्रेटरी एसके सिंह बोले - छात्रों में प्रतिस्पर्द्धा की भावना भर उन्हें आत्म निर्भर बनाना है हमारा लक्ष्य
- बिहार सेंट्रल स्कूल की अनोखी पहल, हर महीने होती है परीक्षा
-औव्वल छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र दे किया जाता है प्रोत्साहित
केटी न्यूज/बक्सर
परीक्षा का नाम सुनते ही छात्रों के मन में तनाव उत्पन्न होने लगता है। परीक्षा को बला नहीं कला समझना चाहिए। यही कारण है कि विद्यालय परिवार छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धी माहौल में हर महीने परीक्षा का आयोजन करता है। उक्त बातें बिहार सेंट्रल स्कूल के सेक्रेटरी सरोज कुमार सिंह ने सोमवार को केशव टाइम्स के साथ विशेष भेंट में कही। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास छात्रों को आधुनिक व तकनीकी शिक्षा के साथ ही उनमें प्रतिस्पर्द्धा की भावना जगा उन्हें आत्म निर्भर बनाना है। यही कारण है कि हर महीने छात्रों की परीक्षा ली जाती है तथा प्रत्येक कक्षा में औव्वल स्थान पाने वाले छात्रों को मेडल, ट्राफी तथा सर्टिफिकेट दिया जाता है।
ताकी छात्रों का मनोबल बढ़े और अधिक से अधिक छात्र बेहतर करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि इसके अलावे जो छात्र विद्यालय परिसर में अंग्रेजी में बात करते है उन्हें भी महीने के आखिरी में मेडल देकर सम्मानित किया जाता है। जबकि मंथली टेस्ट में 40 प्रतिशत या इससे कम अंक लाने वाले छात्रों के अभिभावक को बुला उनसे खुद भी छात्रों पर ध्यान रखने तथा घर पर उसकी पढ़ाई संबंधित गतिविधियों की जानकारी देने को कहा जाता है।
सेक्रेटरी ने कहा कि उनका मकसद छात्रों को बेहतर शिक्षा देना है। वही उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार द्वारा गरीब परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा भी दिया जाता है। उन्होंने बताया कि सभी कक्षाओं में 25 प्रतिशत छात्र निःशुल्क पढ़ाई करते है। सेक्रेटरी एसके सिंह की मानें तो कैरकुलम के आधार पर शिक्षकों द्वारा छात्रों को पूरे महीने पढ़ाया जाता है उसके बाद उनका टेस्ट लिया जाता है।
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि वे जिले के अन्य स्कूलों से कुछ बेहतर करें। इस प्रयास में हमारे शिक्षक काफी सराहनीय भूमिका निभाते है। एसके सिंह की मानें तो छात्रों को पठन पाठन के अलावे बेहतर माहौल देने के लिए खेलकूद, संगीत सहित अन्य एक्ट्रा एक्टिविटि भी करवाया जाता है। वही विद्यालय परिसर को हरा भरा बना माहौल को खुशनुमा बनाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि बक्सर के अलावा डुमरांव में भी हमारे स्कूल का एक ब्रांच है।