शिक्षकों की लेट लतिफी से नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला

शिक्षकों की लेट लतिफी से नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय में जड़ा ताला
गेट के बाहर खड़े बच्चे व अभिभावक

- शिक्षकों द्वारा समय से आने के आश्वासन के बाद खोला गया ताला

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

स्थानीय छतनवार पंचायत के मध्य विद्यालय रमसर मठिया के शिक्षकों की लेटलतिफी से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। गुरूवार को भी शिक्षक सुबह के दस बजे तक गायब थे और विद्यालय का गेट तक नहीं खुला था। जिससे नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय शिक्षा समित के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य पार्वती देवी व सचिव सुनीता देवी के नेतृत्व में मुख्य गेट में दूसरा ताला बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। करीब साढ़े दस बजे प्रधानाध्यापक मदन गोपाल पांडेय वहां पहुंचे। जबकि बाकी शिक्षक उनके आने के काफी बाद में आए। हालांकि प्रधानाध्यापक व शिक्षकों ने विद्यालय का संचालन नियत समय से करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ तथा पठन पाठन शुरू हुआ। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात तो दूर सभी कक्षाओं में छात्रों के बैठने के लिए बेंच तक नहीं है। गौरतलब है कि हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों को लेकर कठोर बातें कही थी। उन्होंने नहीं पढ़ाने वाले शिक्षकों को नौकरी से निकालने तक की धमकी दी थी। लेकिन धरातल पर मुख्यमंत्री के इस फरमान का असर नहीं देखा जा रहा है। क्षेत्र के कई स्कूलों में शिक्षक विलंब से आते है। जिसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रही है।