दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच को जीत हरियाणा की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच को जीत हरियाणा की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

- शहीद रविकांत क्रिकेट प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर का रहा खराब प्रदर्शन, 53 रनों से करना पड़ा हार का सामना

केटी न्यूज/डुमरांव

शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला सोमवार को हरियाणा और मुजफ्फरपुर के टीम के बीच खेला गया, जिसमें हरियाणा की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत मुजफ्फरपुर की टीम को 53 रनों से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में हरियाणा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करते हुए हरियाणा की टीम 20 वें ओवर में अपने सभी विकेटों को खोकर 139 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। हरियाणा के तरफ से साजिद सैफी ने 26 गेंदों में 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। अर्जुन ने भी 27 रनों का योगदान दिया। मुजफ्फरपुर के तरफ से मोहित और

आशीष ने तीन-तीन विकेट झटके। मुजफ्फरपुर के टीम द्वारा मैदान पर बेहद साधारण फिल्डिंग देखने को मिला। 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम महज 16 वें ओवर में ही 86 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। मुजफ्फरपुर के तरफ से सूरज और सोनू ने 21-21 रनों की पारी खेली। हरियाणा के तरफ से खतरनाक बॉलर हरीश भड़ाना साबित हुए, जिन्होंने 4 विकेट झटक मुजफ्फरपुर के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

इस तरह हरियाणा ने दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले को 53 रनों से जीत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अपनी घातक गेंदबाजी के बदौलत मैन ऑफ द मैच का खिताब हरीश भड़ाना ने अपने नाम क़िया। मंगलवार को फाइनल में जगह बनाने के लिए ग्रुप ए के हरियाणा और देवघर के टीमों के बीच भिड़ंत होगा।

इसके पूर्व इस मैच का उद्घाटन संजय तिवारी, नंदजी सिंह, विनोद वर्मा व अरुण सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। टॉस के दौरान संजय शर्मा व जियाउल हक अंपायर के साथ उपस्थित रहे। मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, मनोज कुमार, अजितेश कुमार, वेद प्रकाश, निरंजन प्रसाद, नरेंद्र नाथ ओझा, अक्षय मिश्रा, सतीश जायसवाल, चेतन कुमार सहित अन्य गणमान्य व दर्शकगण मौजूद थे।