खेल का महासंग्राम: धरौली में गाजीपुर की पेनाल्टी विजय, फाइनल की दहलीज पर शानदार छलांग
ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गांव स्थित जोगीबीर बाबा खेल मैदान बुधवार को रोमांच, उत्साह और जोश से सराबोर नजर आया, जब बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में गाजीपुर एलेवन और यूनाइटेड क्लब सिवान आमने-सामने थे। सांसें रोक देने वाले इस मुकाबले में गाजीपुर ने पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से जीत दर्ज कर फाइनल में अपना टिकट पक्का कर लिया।
-- बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट, सेमीफाइनल में रोमांच, गाजीपुर ने सिवान को 4-3 से हराया
केटी न्यूज/बक्सर।
ब्रह्मपुर प्रखंड के धरौली गांव स्थित जोगीबीर बाबा खेल मैदान बुधवार को रोमांच, उत्साह और जोश से सराबोर नजर आया, जब बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में गाजीपुर एलेवन और यूनाइटेड क्लब सिवान आमने-सामने थे। सांसें रोक देने वाले इस मुकाबले में गाजीपुर ने पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से जीत दर्ज कर फाइनल में अपना टिकट पक्का कर लिया।

-- भव्य उद्घाटन से गूंज उठा मैदान
मैच का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा नेता प्रदीप राय तथा विशिष्ट अतिथि डुमरांव विधायक राहुल सिंह, भाजपा नेता इंद्रजीत बहादुर सिंह एवं स्वंयम्बर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और गेंद पर किक मारकर किया। उद्घाटन के साथ ही मैदान तालियों की गड़गड़ाहट और दर्शकों के उत्साह से गूंज उठा।

-- पहले हाफ में गाजीपुर की बढ़त
खेल की शुरुआत से ही दोनों टीमों ने आक्रामक रुख अपनाया। तेज रफ्तार, सटीक पासिंग और मजबूत डिफेंस के बीच गाजीपुर की टीम ने शानदार तालमेल दिखाते हुए पहले हाफ में 1-0 की बढ़त बना ली। यह गोल दर्शकों के लिए उत्साह का बड़ा कारण बना और गाजीपुर समर्थकों में जोश भर गया।

-- दूसरे हाफ में सिवान की दमदार वापसी
मध्यांतर के बाद यूनाइटेड क्लब सिवान ने खेल की तस्वीर बदल दी। आक्रमण की धार तेज करते हुए सिवान ने गाजीपुर के डिफेंस को दबाव में लिया और एक बेहतरीन मूव के जरिए बराबरी का गोल दागकर स्कोर 1-1 कर दिया। इसके बाद दोनों टीमें निर्णायक बढ़त के लिए लगातार प्रयास करती रहीं, लेकिन तय समय तक कोई टीम गोल नहीं कर सकी।
-- पेनाल्टी शूटआउट में गाजीपुर का जलवा
मैच का फैसला पेनाल्टी शूटआउट से हुआ, जहां गाजीपुर के खिलाड़ियों ने बेहतर संयम और तकनीक का परिचय दिया। गाजीपुर ने चार पेनाल्टी गोल किए, जबकि सिवान की टीम तीन गोल ही कर सकी। अंतिम क्षण में जैसे ही गाजीपुर का निर्णायक शॉट गोल में बदला, पूरा मैदान खुशी से झूम उठा।

-- खिलाड़ियों के खेल ने जीता दिल
मैच के दौरान खिलाड़ियों की फुर्ती, तेज मूवमेंट और गोल पर सटीक प्रहार ने दर्शकों को खूब रोमांचित किया। हर सफल पास और शानदार बचाव पर तालियों की गूंज सुनाई देती रही।
-- अतिथियों और आयोजकों की प्रतिक्रिया
उद्घाटनकर्ता प्रदीप राय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे टूर्नामेंट युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क विकसित करते हैं।फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. रमेश सिंह एवं व्यवस्थापक रंजीत सिंह उर्फ फुड्डू सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से की गई हैं। उन्होंने जानकारी दी कि छठे दिन दूसरा सेमीफाइनल नेपाल और आरा की टीमों के बीच खेला जाएगा।

-- फाइनल को लेकर बढ़ा इंतजार
मुख्य आयोजनकर्ता एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता बाबू मनोज सिंह ने बताया कि यह टूर्नामेंट हर वर्ष बाबू राजमोहन सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जाता है। विधायक राहुल सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर को होने वाले फाइनल में विजेता टीम को 5 लाख रुपये नकद व कप, जबकि उपविजेता को 2 लाख 51 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
-- मैच अधिकारी और मौजूद गणमान्य लोग
मैच में मुख्य रेफरी मोहम्मद सलाम रहे, जबकि सहायक रेफरी शशि कुमार सुमन, संतोष पांडेय, पप्पू कुमार सिंह एवं जनार्दन सिंह थे। उद्घोषणा मनीष उपाध्याय और आशुतोष पांडेय ने की।इस अवसर पर डॉ. सुधीर सिंह, अविनाश पांडेय, मंटू सिंह, लालबाबू सिंह, अनिरुद्ध सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और खेल प्रेमी मौजूद रहे। अब सबकी निगाहें फाइनल पर टिकी हैं, क्या गाजीपुर बनेगा चैंपियन।
