टाइब्रेक का रोमांच, बक्सर ने आरा को चित कर फाइनल में मारी एंट्री
चौसा खेल मैदान पर आयोजित शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सोमवार को रोमांच, संघर्ष और जुनून से भरपूर रहा। शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में चल रही चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में आरा एकादश और बक्सर एकादश के बीच खेला गया मुकाबला दर्शकों के लिए यादगार बन गया।

-- शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में 2-2 की बराबरी के बाद टाइब्रेक में बक्सर विजयी, फाइनल में गाजीपुर से होगा मुकाबला
केटी न्यूज/चौसा
चौसा खेल मैदान पर आयोजित शेरशाह सूरी फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सोमवार को रोमांच, संघर्ष और जुनून से भरपूर रहा। शेरशाह सूरी जनकल्याण संस्थान के तत्वावधान में चल रही चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में आरा एकादश और बक्सर एकादश के बीच खेला गया मुकाबला दर्शकों के लिए यादगार बन गया। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर रहीं, जिसके बाद टाइब्रेक में बक्सर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आरा को शिकस्त दी और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच की शुरुआत से ही आरा एकादश ने आक्रामक तेवर दिखाए। खेल के शुरुआती चरण में ही आरा के खिलाड़ियों ने बक्सर की रक्षापंक्ति को भेदते हुए समयांतराल में एक के बाद एक दो शानदार गोल दाग दिए। शुरुआती बढ़त मिलने से आरा का आत्मविश्वास बढ़ा और उसने लगातार दबाव बनाए रखा। पहले हाफ के अंत तक आरा 2-0 से आगे था।

हालांकि, दूसरे हाफ में मुकाबले की तस्वीर पूरी तरह बदल गई। बक्सर एकादश ने संयम और रणनीति के साथ खेलते हुए आक्रमण तेज किया। मध्य पंक्ति से मिले बेहतरीन पास और तेज मूवमेंट का फायदा उठाते हुए बक्सर ने पहले एक गोल कर वापसी की और फिर कुछ ही देर में दूसरा गोल दागकर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। बराबरी के बाद दोनों टीमों ने जीत के लिए भरपूर प्रयास किए, लेकिन निर्धारित समय तक कोई भी टीम निर्णायक बढ़त नहीं बना सकी। इसके बाद मुकाबला टाइब्रेक में पहुंचा, जहां बक्सर के खिलाड़ियों ने मानसिक मजबूती और सटीक निशानेबाजी का परिचय दिया। गोलकीपर के शानदार बचाव और खिलाड़ियों की सधी हुई किक के दम पर बक्सर ने आरा को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बक्सर की जीत के साथ मैदान तालियों और नारों से गूंज उठा।

मैच का उद्घाटन थानाध्यक्ष शम्भू भगत एवं बीडीओ मनोज पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे डॉ. मनोज कुमार यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें खेल भावना और अनुशासन के साथ खेलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में छिपी खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं और युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा भरते हैं।

मैच का सफल संचालन रेफरी पप्पू कुमार सिंह ने किया। आयोजन को सफल बनाने में प्रो. रमेशचंद श्रीवास्तव, इंजीनियर नितेश उपाध्याय, अधिवक्ता रामलखन पाल, डॉ. सुनील सिंह यादव, रामाशीष सिंह, संजय मास्टर, विनोद कुमार यादव, पंकज कुमार सिंह, चंदन चौधरी, आनंद रावत सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों और कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।अब मंगलवार को फाइनल मुकाबले में बक्सर एकादश का सामना गाजीपुर एकादश से होगा, जिसको लेकर खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
