डुमरांव चैलेंजर ट्रॉफी के पहले मुकबाले में सौरभ लाला के रनों की सुनामी में उड़ा बेगूसराय, आरा 43 रन से विजयी

डुमरांव के राज हाई स्कूल के खेल मैदान में सोमवार को डुमरांव चैलेंजर ट्राफी 2025 का उद्घाटन किया गया। यह आयोजन संत जॉन सेकेंड्री स्कूल, डुमरांव के द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तहत 16-16 ओवर का टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कराई जा रही है। उद्घाटन मुकाबला आरा और बेगूसराय के बीच खेला गया। जिसमें आरा की टीम ने बेगूसराय की टीम को 48 रन से पराजित कर अगले चक्र में पहुंच गई।

डुमरांव चैलेंजर ट्रॉफी के पहले मुकबाले में  सौरभ लाला के रनों की सुनामी में उड़ा बेगूसराय, आरा 43 रन से विजयी

- खेल प्रेमी है डुमरांव के लोग, खेल भावना को ध्यान में रखना है जरूरी - डीएसपी

- डुमरांव में हुआ चैलेंजर ट्रॉफी 2025 टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल है आयोजनकर्ता,

- उद्घाटन मुकाबला में आरा ने बेगुसराय को किया पराजित

केटी न्यूज/डुमरांव 

डुमरांव के राज हाई स्कूल के खेल मैदान में सोमवार को डुमरांव चैलेंजर ट्राफी 2025 का उद्घाटन किया गया। यह आयोजन संत जॉन सेकेंड्री स्कूल, डुमरांव के द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तहत 16-16 ओवर का टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता कराई जा रही है। उद्घाटन मुकाबला आरा और बेगूसराय के बीच खेला गया। जिसमें आरा की टीम ने बेगूसराय की टीम को 48 रन से पराजित कर अगले चक्र में पहुंच गई।

इसके पहले डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने फीता काट तथा दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। अपने संबोधन में डीएसपी ने कहा कि डुमरांव के लोग खेल प्रेमी है। पिछले प्रतियोगिताओं के दौरान भी यहां के लोगों का खेल प्रेम देखने को मिला था। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से खेल भावना को सर्वोपरि रखते हुए खेलने की नसीहत दी और कहा कि मैच में कोई एक टीम ही जीतती है, लेकिन खेल भावनाओं का ध्यान रखने वाली टीम हमेशा दर्शकों की पहली पसंद होती है। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं भी दी। 

वही संत जॉन सेकेन्ड्री स्कूल के सह निदेशक शुभम सिंह ने कहा कि यह प्रतियोगिता टेनिस बॉल के कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में आरा, बेगुसराय, बक्सर, गाजीपुर, मउ, पटना, बलिया तथा रोहतास की टीमे हिस्सा ले रही है। विजेता व उप विजेता को चमचमाती ट्राफी व ईनामी राशि प्रदान की जाएगी। जबकि प्रतियोगिता के दौरान व्यक्तिगत पुरस्कारों पर भी ईनाम दिए जाएंगे।  

मैच में आरा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। आरा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट गवांकर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। आरा की तरफ से नीतीश यादव ने सर्वाधिक 49 रन की पारी खेली। जबकि सौरभ लाला ने मात्र 10 गेंदों पर छह गगनचुंबी छक्के लगाते हुए 40 रन की विस्फोटक पारी खेल दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।बेगूसराय की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सोनू कुमार ने 2 विकेट चटकाए। 

192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेगूसराय की टीम 16 ओवर में 143 रन हीं बना सकी। बेगूसराय की तरफ से डीजे ने सबसे अधिक 49 रन बनाए, जिसमें दो चौके और 5 छक्के शामिल था। आरा की तरफ से सौरभ लाला और सत्येंद्र ने 3-3 विकेट हासिल किया। इस प्रकार आरा की टीम ने पहले मुकाबले को 48 रन से जीता।

आज के मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मैच में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले आरा के सौरभ लाला को अंग्रेजी शिक्षक अजितेश कुमार और पिंटू के द्वारा दिया गया। जिन्होंने बल्लेबाजी में 10 गेंद का सामना कर के 6 छक्के की मदद से 40 रन बनाए और अपने टीम के लिए तीन विकेट झटके। 

उद्घाटन के मौके पर डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के साथ ही राज सिंह, विनोद राय, डुमरांव थानाध्यक्ष शंभु कुमार भगत समेत हजारों दर्शक मौजूद रहे। मैच में कॉमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार और अजितेश कुमार उपस्थित रहे। स्कोरर के रूप में चेतन रहे और अंपायर की भूमिका में रौनक सिंह और शहजाद मौजूद रहे।