देवघर ने लगातार दूसरी जीत से किया सेमीफाइनल में प्रवेश, पटना को छह विकेटों से हराया

देवघर ने लगातार दूसरी जीत से किया सेमीफाइनल में प्रवेश, पटना को छह विकेटों से हराया

- शहीद रविकांत क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में पटना की टीम हुई 128 पर ऑलआउट, दर्शकों ने खूब बजायी तालियां

केटी न्यूज/डुमरांव 

शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच रविवार को देवघर और पटना के टीम के बीच ग्रुप ए का क्वार्टर फाइनल खेला गया, जिसमें लगातार दूसरी जीत हासिल कर देवघर की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के दूसरे मैच में पटना की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। 21 ओवरों के इस मैच में पटना की टीम 20 वें ओवर में सभी विकेटों को खोकर 128 रनों के लक्ष्य देवघर की टीम के सामने रखा।

पटना की ओर से गोलू ने सर्वाधिक 43 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जबकि देवघर के विक्रम ने चार विकेट झटके। 129 रनों का पीछा करने उतरी देवघर की टीम के बल्लेबाजों ने इन रनों को काफी छोटा कर दिया। महज 17 वें ओवर में ही चार विकेट गंवा कर इस मैच को जीत लिया। देवघर के तरफ राहुल ने 68 रनों की शानदार पारी खेल दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। अपने इस पारी में राहुल ने चार गगनचुंबी छक्के और छह चौके लगा पटना के गेंदबाजों को दिन में तारें दिखा दिये।

ओपनर परवेज ने भी 35 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। पटना की तरफ से मोहन, प्रशांत, हिमांशु व विकास ने एक-एक विकेट लिया। इस तरह देवघर ने छह विकेटों से पटना को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रोफेसर कामता लाल सिन्हा द्वारा राहुल चौधरी को दिया गया।

इसके पूर्व मैच का उद्घाटन डॉक्टर शैलेश श्रीवास्तव और डॉक्टर राजेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच का टॉस उपचेयरमैन विकास ठाकुर की मौजूदगी में हुआ। मैच के दौरान निर्णायक की भूमिका वेद प्रकाश और निरंजन प्रसाद ने निभाई। स्कोरर के रूप में कुमार चेतन व सतीश जायसवाल जबकि कॉमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार उपस्थित रहे।

सोमवार को टूर्नामेंट का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला पिछले वर्ष की उप विजेता मुजफ्फरपुर और हरियाणा के टीम के बीच खेला जायेगा। मौके पर नरेंद्र नाथ ओझा, संजय शर्मा, संजय तिवारी, नंदजी सिंह,  मनोज सिंह, फूलन सिंह, अरविंद चौरसिया, अरुण सिंह, विष्णुदत्त द्विवेदी, सर्वेश पांडेय, जियाउल हक सहित अन्य उपस्थित थे।