बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज

बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आगाज

- डुमरांव एसडीपीओ ने किक मारकर किया टूर्नामेंट की शुरुआत

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर 

प्रखंड के हनुमंत धाम कुटी धरौली धाम में दिल्ली नगर निगम के आयुक्त रहे स्थानीय निवासी स्व. राजमोहन सिंह की पुण्य स्मृति में आयोजित बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का सोमवार को शानदार आगाज हुआ। जिसमें पहला मुकाबला उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की टीम बारा बनाम स्थानीय टीम मुगांव के बीच हुआ।

मैच का पहला गोल दागकर बारा की टीम ने शुरुआत में ही विपक्षी टीम पर बढ़त बना लिया, जो मैच के अंत तक जारी रहा। निर्धारित समय बाद बारा की टीम ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मुगांव को 3-1 से हरा कर जीत लिया। इससे पहले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी तथा सामाजिक कार्यकर्ता इंद्रजीत बहादुर सिंह ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । वहीं स्पोर्ट्स से

खासा लगाव रखने वाले डुमरांव एसडीपीओ ने बॉल को किक मारकर इस टूर्नामेंट का विधिवत शुरुआत किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष डा. रमेश सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी मार्कण्डेय सिंह, जिला फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष व मुखिया प्रतिनिधि राजू राय, राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी इस्लाम अंसारी, अखिल भारतीय रेल यात्री कल्याण संघ के महामंत्री राजीव रंजन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल प्रताप सिंह उपस्थित रहे।

उद्घाटन के बाद खिलाड़ियो एवं उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। खेल लोगों में प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ सामाजिक सहयोग एवं सौहार्द की भावना भी विकसित करती है। वहीं उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे आयोजनों से छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है

और उसे राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पटल पर आने का मौका मिलता है। विदित हो कि बाबू राजमोहन सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन 18 से 26 दिसंबर तक किया गया है। जिसमें टूर्नामेंट के विजेता टीम को 2 लाख 21 हजार तथा उप विजेता के लिए 1 लाख 21 हजार की राशि इनाम में रखी गई है। इस टूर्नामेंट के आयोजक स्व.

राजमोहन सिंह के सुपुत्र व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ फुड्डू सिंह हैं।टूर्नामेंट के आयोजन में मुख्य भूमिका निभाने वालों में समिति के अरविंद सिंह, संजीव सिंह, मोनू सिंह,

उमेश सिंह, विश्वनाथ सिंह आदि शामिल थे। जबकि मैच रेफरी के रूप में संतोष पाण्डेय की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में युवा सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक रंजन, चंदन सिंह, सुरेश यादव, राजू सिंह, श्रीभगवान यादव, परशुराम यादव, रघुपति सिंह सहित अन्य शामिल थे।