शहीद रविकांत क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शानदार आगाज, एसडीएम-डीएसपी ने किया उद्घाटन
- उद्घाटन मैच में देवघर की टीम ने किया शानदार प्रदर्शन, रविकांत एकादश को 123 रनों से हराया
- दर्शकों से भरा रहा खेल मैदान, खिलाड़ियों पर होता रहा इनामों की बौछार
केटी न्यूज/डुमरांव
शहीद रविकांत सिंह आईपीएस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज शनिवार को डुमरांव के ऐतिहासिक राज हाइस्कूल के खेल मैदान में भव्य तरीके से हुआ। एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट के पहले मैच में देवघर के टीम की बैटिंग व बॉलिंग का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मैच देखने के लिए उमड़ी हजारों दर्शकों की भीड़ आखिरी क्षण तक मैच का आनंद ले तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाडियों को उत्साहवर्धन करती रही। देवघर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। अपने खिलाड़ियों के शानदार बैटिंग के दम पर टीम ने 21 ओवर में नौ विकेट खोकर 159 रनों का एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रविकांत एकादश टीम के सामने रखी।
देवघर की तरफ से अमित ने सर्वाधिक 22 रन बनाये जबकि रविकांत एकादश की तरफ से हिमांशु ने चार विकेट झटके। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रविकांत एकादश की टीम महज 36 रनों के स्कोर पर ही सिमट गयी। रविकांत एकादश की टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक को छू ना सका। टीम के पांच बल्लेबाज खाता भी नही खोल सके। देवघर की तरफ से नंद किशोर ने चार तो अमरेंद्र और विक्रम ने दो-दो विकेट हासिल किये। गेंदबाजों के इस धाकड़ प्रदर्शन के बदौलत देवघर की टीम 123 रनों से शानदार जीत हासिल की। अपनी शानदार गेंदबाजी से रविकांत एकादश के बल्लेबाजों को धूल चटाने वाले नंद किशोर को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
मैच के दौरान कमेंटेटर के रूप में मनोज कुमार और कुमार अनिकेत मौजूद रहे जबकि स्कोरर के रूप में सतीश जायसवाल मौजूद रहे। मैच के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों पर इनामों का बौछार होता रहा। इसके पूर्व क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कनक सिंह, एसडीएम कुमार पंकज, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी और राज उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय शंकर ओझा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। अतिथियों ने
शहीद आईपीएस रविकांत सिंह के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। राष्ट्रीय गान के साथ मैच की शुरुआत हुई। आगत अतिथियों द्वारा ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के विजेता टीम को एक लाख 51 हजार जबकि उप विजेता टीम को 51 हजार की राशि प्रदान की जायेगी। रविवार को देवघर और पटना के बीच मुकाबला होगा।
मौके पर नरेंद्र नाथ ओझा, संजय शर्मा, संजय तिवारी, पीयूष प्रिंस, अश्विनी चौबे, दिलीप शर्मा, अरविंद चौरसिया, इस्लाम अंसारी, मनोज जायसवाल, जियाउल हक, सर्वेश पांडेय सहित अन्य मौजूद थे। बतादें कि 16 दिसंबर से शुरू हुए इस क्रिकेट महाकुंभ में 9 टीमें हिस्सा लेंगी। ग्रुप ए टीम में देवघर, पटना,
मुजफ्फरपुर, हरियाणा और रविकांत एकादश की टीम शामिल होगी जबकि ग्रुप बी में रांची, लखनऊ, दिल्ली और कलकत्ता की टीम रहेगी। टूर्नामेंट के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के खिलाड़ी के साथ रणजी टीम के खिलाडी भी नजर आयेंगे। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच 23 दिसंबर को होगा।