अनियंत्रित ऑटो ने खड़े ट्रैक्टर में मारी टक्कर 13 छात्राऐं गंभीर रूप से जख्मी

अनियंत्रित ऑटो ने खड़े ट्रैक्टर में मारी टक्कर 13 छात्राऐं गंभीर रूप से जख्मी

केटी न्यूज/आरा। 

आरा-पटना हाइवे पर टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव के समीप शनिवार की दोपहर एक अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में ठोकर मार दी। उसमें हादसे में ऑटो पर सवार दर्जन छात्राएं जख्मी हो गयी। उनमें छह गंभीर रूप से जख्मी है, जबकि पांच अन्य को मामूली चोटें आयी है। ऑटो चालक भी चोटिल हो गया है।

सभी का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में शाहपुर थाना क्षेत्र के बगही गांव निवासी स्व. कासिम की 17 वर्षीया पुत्री जूही खातून, कयूम अंसारी की 17 वर्षीया पुत्री मुस्कान खातून,उसी थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव निवासी रामजी यादव की 20 वर्षीया पुत्री तारा कुमारी,वीरपुर गांव निवासी काजू पासवान की 18 वर्षीया पुत्री चंदा कुमारी, रानीसागर गांव निवासी राजेश पांडेय की 20 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी, सहजौली गांव निवासी रामाकांत चौधरी की 22 वर्षीया पुत्री पूजा कुमारी और चालक ओम प्रकाश गोड़ है।

हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरातफरी मच गयी।आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा सभी घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। आरती कुमारी ने बताया कि सभी लड़कियां शाहपुर ब्लॉक कौशल युवा कार्यक्रम निरूशुल्क प्रशिक्षण केंद्र में अपना नामांकन कराने गयी थी।

वहां फार्म भरने के बाद सभी को आरा के धनुपरा स्थित कुशल युवा कार्यक्रम निरूशुल्क प्रशिक्षण केंद्र कार्यालय में फार्म पर हस्ताक्षर के लिए भेजा गया था। उसके बाद कुल ग्यारह लड़कियां शाहपुर ब्लॉक से ऑटो से आरा के धनपुरा रही थी। उसी दौरान धनपुरा गांव के समीप उनकी चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ऑटो ने सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में ठोकर मार दी।उससे चालक समेत सभी लड़कियां गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।