बक्सर-आरा हाईवे तेज रफ्तार बस ने तीन को रौंदा, एक की मौत गुस्साए ग्रामीणोंने फूंकी बस

आरा बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के हमराही नवादा गांव स्थित होटल के सम ऐप मंगलवार की शाम बे लगाम सवारी बेसन बाइक सवार सगे भाई समय 3 को रन दिया हादसे में छोटे भाई की मौत हो गई जबकि बड़ा भाई समय दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए इसके बाद ज़ख्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

बक्सर-आरा  हाईवे तेज रफ्तार बस ने तीन को रौंदा, एक की मौत गुस्साए ग्रामीणोंने फूंकी बस

केटी न्यूज/आरा 

आरा बक्सर नेशनल हाईवे पर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के हमराही नवादा गांव स्थित होटल के सम ऐप मंगलवार की शाम बे लगाम सवारी बेसन बाइक सवार सगे भाई समय 3 को रन दिया हादसे में छोटे भाई की मौत हो गई जबकि बड़ा भाई समय दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए इसके बाद ज़ख्मियों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। वहीं मृतक की पहचान बिहिया थाना क्षेत्र के हमराही नवादा गांव निवासी शनि कुमार 18 पिता राज नरायण सिंह के रूप में हुई है। जबकि ज़ख्मियों में उसका बड़ा भाई 22 वर्षीय गौतम कुमार एवं टाइगर कुमार 22 वर्ष पिता शंभूनाथ सिंह शामिल है। उधर घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा।

जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त बस में आग लगा दी। जिससे बस पूरी तरह जलकर राख हो गया। घटना को लेकर आसपास के इलाके में भगदड़ मच गई और लोग वह बस पर सवार सभी सवारी दौड़कर इधर-उधर भागने लगे। वही घटना की सूचना पाकर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार,शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत पुलिस बल के साथ फॉरेन घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने लगे। इसके बाद पुलिस द्वारा फायर ब्रिगेड की टीम को फोन कर दमकल बुलाया गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड टीम दमकल लेकर फौरन घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाया। इसके इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इधर मृतक के पिता राज नारायण सिंह ने बताया कि उनके मौसी को नाती हुआ था।

जिसको लेकर उनके घर पर सोहर गया जा रहा था। मंगलवार की शाम वह तीनो बाइक से वही गए थे। वहां से वे लोग अमराई नवादा स्थित एक होटल में समोसा खाने जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही बेलगाम सवारी बस ने उन्हें रौंद दिया और करीब दो सौ मीटर तक घसीटते हुए ले गया। जिससे सन्नी कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके बड़े भाई गौतम कुमार एवं बाइक पर बैठा उनका दोस्त शंभू सिंह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा गौतम कुमार एवं शंभू सिंह को इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज कराया जा रहा है। बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाई व दो बहन में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां आशा देवी,पत्नी अनीता देवी एवं एक बेटी अंशिका है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतक की मां आशा देवी,पत्नी अनीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।