स्वच्छता अभियान में महत्वपूर्ण है एनसीसी कैडेटो की भूमिका - कर्नल
30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के कमान अधिकारी कर्नल रितेश रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को एमपी उच्च विद्यालय परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया।
- एमपी उच्च विद्यालय में एनसीसी कैडेटो ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पूर्वी जोन के महानिदेशक
केटी न्यूज/बक्सर
30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के कमान अधिकारी कर्नल रितेश रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को एमपी उच्च विद्यालय परिसर में स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय पूर्वी जोन के महानिदेशक अमरेन्द्र मोहन व निदेशक टीवीके रेड्डी मौजूद थे।
इस दौरान कर्नल रितेश के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटो ने पूरे विद्यालय परिसर की साफ सफाई की तथा स्कूली छात्रों को सफाई के प्रति जागरूक किया। अपने संबोधन में कमान अधिकारी ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स अनुशासित होते है, जिस कारण ये स्वच्छता अभियान की महत्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने कैडेट्स के साथ ही सामान्य छात्रों को भी सफाई के प्रति जागरूक किया और कहा कि साफ सफाई की आदत हमे डालनी चाहिए। इससे हम समाज को स्वच्छ तथा सुंदर बना सकते है। इसके अलावे अपने घर तथा आस पास की सफाई कर हम समाज से कई बीमारियों को दूर कर सकते है। उन्होंने कैडेटो तथा छात्रों को साफ सफाई के प्रति लगनशील होने की सीख दी। वही भारत सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पूर्वी जोन के महानिदेशक ने कहा कि केन्द्र सरकार स्वच्छता अभियान के प्रति काफी गंभीर व सचेत है। हमे मिलकर भारत सरकार के इस अभियान को सफल बनाना है। उन्होंने इस अभियान को मजबूती से संचालित करने के लिए 30 बिहार बटालियन एनसीसी बक्सर के कर्नल रितेश रंजन तथा कैडेट्स को बधाई दी। एनसीसी के सुबेदार जय प्रकाश, बीएचएम रामअवतार, सीएचएम राहुल कुमार समेत दर्जनों कैडेट्स, शिक्षक व छात्र मौजूद थे।