डा. आर के सिंह को स्वास्थ्य मंत्री ने उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया
बिहार का चर्चित मेथोडिस्ट अस्पताल के अधीक्षक डा. आर के सिंह को यक्ष्मा उन्मूलन अभियान में उत्कृष्ट योगदान के लिये स्वास्थ मंत्रालय द्वारा प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है।
केटी न्यूज/डुमरांव
बिहार का चर्चित मेथोडिस्ट अस्पताल के अधीक्षक डा. आर के सिंह को यक्ष्मा उन्मूलन अभियान में उत्कृष्ट योगदान के लिये स्वास्थ मंत्रालय द्वारा प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है। मंगलवार 17 सितंबर को पटना स्थित राज्य स्वास्थ कल्याण समिति के सभागार में आयोजित समारोह के बीच मेथोडिस्ट अस्पताल के अधीक्षक डा. आर के सिंह को प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय द्वारा अन्य दो प्राईवेट चिकित्सकीय संस्थान पटना की चिकित्सक डा.सारिका राय को द्वितीय एवं गोपालगंज के चिकित्सक डा.अभिषेक को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया। मौके पर स्वास्थ मंत्री द्वारा डिफरेशिंएटेड टीबी केअर का भी शुभांरभ किया गया।
राज्य सरकार के स्वास्थ मंत्री के हाथों पुरस्कार सह सम्मान से नवाजे गए मेथोडिस्ट अस्पताल के अधीक्षक सह मेथोडिस्ट मेडिकल कांउसिल आफ इंडिया के सचिव ने खुशी जताते हुए कहा कि राज्य सरकार के स्वास्थ विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभागीय मंत्री द्वारा टीबी मुक्त पंचायत के पहल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 6 जिला में बक्सर, सीवान, सीतामढ़ी, मुंगेर, खगड़िया एवं मुजप्फरपुर को वर्ष 2024 में टीबी जांच,
निश्चय पोषण योजना का भुगतान के अलावा प्राईवेट संस्थान व प्राईवेट चिकित्सकों द्वारा अधिकतम नोटिफिकेशन एवं टीबी रोगियों को सहयोग प्रदान करने के लिए प्राईवेट चिकित्सकों, टीबी चौंपियन, एसटीएस, एसटीएलएस, डीपीसी, डीईओ, संचारी रोग पदाधिकारी(यक्ष्मा) एवं सिवील सर्जन को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। आगे सरकार के हाथों सम्मानित किए गए अधीक्षक डा.सिंह ने कहा कि मेथोडिस्ट अस्पताल के चिकित्सकों व कर्मियों के सहयोग से ही हमने मंजिल का रास्ता तय किया। उन्होनें कहा कि मेथोडिस्ट अस्पताल में यक्ष्मा सहित कई रोग के ईलाज की व्यवस्था है।