डुमरांव में मेडिकल काॅलेज का किया निरीक्षण

डुमरांव में मेडिकल काॅलेज का किया निरीक्षण

केटी न्यूज/डुमरांव

सोमवार की देर शाम केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चैबे ने डुमरांव में निर्माणाधीन मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई आवश्यक निर्देश भी दिए। भवन निर्माण में लगे एजंेसी को गुणवत्तापूर्ण काम करने तथा डीपीआर के अनुसार निर्माण करने को कहा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस मेडिकल काॅलेज का निर्माण

होने से डुमरांव सहित जिलेभर के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां मेडिकल की पढ़ाई के साथ ही बेहतरीन अस्पताल का संचालन करवाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान भाजपा के कई स्थानीय नेता भी उनके साथ थे। बता दें कि वे सोमवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत डुमरांव के अमर शहीदों के परिजनों तथा शहनाई नवाज उस्ताद विस्मिल्लाह खां के परिजनों से मुलाकात करने तथा अमृत वाटिका के निर्माण के लिए उनके घरों से अमृत कलश में मिट्टी इकट्ठा करने आए थे। इस कार्यक्रम के बाद वे मेडिकल काॅलेज का निरीक्षण करने पहुंचे थे।