नहीं रहे केरल हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस यूपी सिंह, बक्सर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने जताया शोक
- गुरूवार की रात पटना के निजी आवास पर 91 वर्ष की अवस्था में हुआ निधन
केटी न्यूज/बक्सर
केरल हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस तथा जिले के सिमरी प्रखंड के दुल्लपुर गांव निवासी उदय प्रताप सिंह का निधन हो गया है। गुरूवार की रात 11.45 बजे पटना स्थित आवास पर 91 वर्ष की अवस्था में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे न्यायिक सेवा के अलावे अपने सामाजिक कार्यों के लिए भी चर्चित रहे है तथा सेवानिवृत होने के बाद वर्ष 1998 में बक्सर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव भी लड़ चुके थे। हालांकि चुनाव में उन्हें सफलता नहीं मिली थी। वे अपने पीछे दो पुत्रों साकेत सिंह ( सुप्रिम कोर्ट में अधिवक्ता ), संजय सिंह ( पटना हाई कोर्ट के अधिवक्ता ) तथा एक बेटी बेबी सिंह समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। उनके भतीजा नागेन्द्र सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उनके निधन से परिवार तथा समाज को अपूरणीय क्षति पहुंची है। वे हमेशा परिवार को एकसूत्र मंे बांधे रखते थे तथा समाज के जरूरतमंदों की सहायता करते रहते थे। उन्होंने बताया कि उनके न्यायिक सफर की शुरूआत रांची हाईकोर्ट से हुई थी। उसके बाद वे पटना हाई कोर्ट में भी बतौर जज रह चुके है। यहां से वे इलाहाबाद हाईकोर्ट के ऐक्टिंग चीफ जस्टिस तथा केरल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने थे। जबकि सेवानिवृति के बाद सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी रखते थे। शुक्रवार को पटना के दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम शवयात्रा में सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए थे। उनके निधन की खबर मिलते ही जिले के बुद्धिजीवियों तथा सामाजिक, राजनैतिक कार्यकर्ताओं में मायूशी छा गई। बक्सर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष डा. शशांक शेखर ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने कहा कि जस्टीस यूपी सिंह का जीवन न्याय प्रिय रहा है। वे समाज में जरूरतमंद लोगों को सदा मदद के लिए तैयार रहते थे।