10-10 कार्यकर्ताओं को मिलाकर एक बूथ कमिटी बनाएंगी जदयू

जदयू ने समाजिक समिकरण बनाते हुए बूथ कमिटी गठन की शुरू की तैयारी
केटी न्यूज/डुमरांव
विधान सभा चुनाव को लेकर हर पार्टी के कार्यकताओं व नेताओं ने अपनी चहल कदमी बढ़ा दी है। पार्टी के द्वारा हर परिवार के सदस्यों के पास पहुंचने की योजनाओं पर अमलीजामा पहनाया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरी क्षेत्रों तक पार्टी के नेता रसूख वाले लोगों के साथ जन प्रतिनिधियों से संपर्क स्थापित कर रहे हैं।
इस क्रम में जदयू के नेता इसके लिये बूथ जीतो, चुनाव जीतो की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। जिसके तहत रविवार को डुमरांव के छठिया पोखरा स्थिति पार्टी के नगर अध्यक्ष विमलेश सिंह के आवास पर विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवाहा के नेतृत्व में नेताओं व कार्यकर्ताओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की।
बैठक में सभी को बताया गया कि बूथ जीतो चुनाव जीतो के तहत हमें काम करना है। जिसमें 10-10 कार्यकर्ताओं की एक बूथ कमिटी बनाई जाएगी। बूथ कमिटी समाजिक समीकरण के साथ बनाई जाएगी, जिसका गठन आठ मार्च तक किया जाएगा।
विधान सभा प्रभारी ने कहा कि बूथ कमिटी जब बनने के बाद उसको सक्रीय कर पार्टी के कार्यों में लगाना होगा। कमिटी को पार्टी के दिशा-निर्देश पर काम करना होगा। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में कमिटी बनाकर काम शुरू होगा। जोर-शोर के साथ बूथ कमिटी बनाने पर काम किया जा रहा है।
निर्धारित समय तक कमिटी बन जाती है तो आगे का रास्ता असान हो जाएगा। बैठक की अध्यक्षता जदयू नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, संचालन नगर उपाध्यक्ष विमलेश कुमार सिंह, रामाशीष सिंह, संजय कुमार, सुग्रीव राम, लालजी सिंह, बबन खरवार, हरेन्द्र दूबे, उमेश गुप्ता सहित अन्य मौजूद रहे।