प्रेरणा स्थल पर पेयजल और शौचालय नहीं होने से होती है परेशानी
नगर के मुख्य सड़क स्टेशन रोड में महरौरा मोड़ के पास प्रेरणा स्थल है। जहां पर डा. भीमराव अम्बेडकर और संत रिवदास की मूर्ति लगी हुई है। उक्त प्रेरणा स्थल पर प्रतिदिन दर्जनों लोग पूजा-पाठ के लिये पहुंचते हैं, लेकिन उस स्थल का आज तक विकास नहीं हो पाया है।

महरौरा मोड़ के पास स्थापित है डाॅ. भीमराव अम्बेडकर व संत रिवदास की मूर्ति
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर के मुख्य सड़क स्टेशन रोड में महरौरा मोड़ के पास प्रेरणा स्थल है। जहां पर डा. भीमराव अम्बेडकर और संत रिवदास की मूर्ति लगी हुई है। उक्त प्रेरणा स्थल पर प्रतिदिन दर्जनों लोग पूजा-पाठ के लिये पहुंचते हैं, लेकिन उस स्थल का आज तक विकास नहीं हो पाया है।
हालांकि, प्रेरणा स्थल की देख-रेख के लिये एक कमिटी गठित की गई है। जिसका एक सदस्य वहां फूस का मकान बना रहता है। उक्त स्थल पर डाॅ. भीमराव अम्बेडकर की आदम कद प्रतिमा स्थापित कर स्थानीय विधायक अजीत कुशवाहा के सहयोग से एक मंदिर बनाया गया है।
अब लोगों की मांग है कि वहां पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जाए। इसके लिये नप ईओ को भाजपा के अनुसूचित जाति के पूर्व जिलाध्यक्ष सह प्रदेश कार्य समिति सदस्य बिनोद पासवान ने उक्त स्थल पर पेयजल व शौचालय की व्यवस्था करते हुए चाहरदीवारी करने की मांग उठाई है।
उनका कहना है कि प्रेरणा स्थल एनएच-120 के स्टेशन रोड जो शहर का मुख्य सड़क है, मौजूद है। इसी मोड़ से कृषि कॉलेज, महरौरा गांव व नहर रोड में भारी वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में वहां आने-जाने वालों को दुर्घटना का भय बना रहता है।
राहगीर वहां रूक आराम भी करते हैं। यदि प्रेरणा स्थल पर पेयजल और शौचालय की व्यवस्था हो जाती है तो राहगीर और पूजा-पाठ करने वाले लोग परेशानी से बच जाएंगे।