शांति समिति की बैठक में सौहार्द पूर्ण होली मनाने का ओपीध्यक्ष ने की अपील
केटी न्यूज/नावानगर
सोनवर्षा ओपी परिसर में होली को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ओपीध्यक्ष निशा रानी ने लोगों को सौहार्द पूर्ण होली मनाने का लोगों से अपील किया। साथ ही होली का त्योहार आदर्श आचार संहिता को मद्दे नजर रखते हुए मनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि होली त्योहार में हुड़दंग करने वाले पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। साथ ही नशा मुक्ति एवं शराब बंदी में सहयोग करने की उपस्थित लोगों से अपील किया। कहा सूचना देने वालों की नाम गोपनीय रखा जाएगा।
इसके अलावा होली एवं लोक सभा चुनाव के दौरान विधि व्यवस्था एवं शांति माहौल बनाए रखने में लोगों से सहयोग की उम्मीद जताया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि नंद कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, रामदेव सिंह, वकील सिंह यादव, पूर्व उपप्रमुख दिनेश सिंह, रामधनेश तिवारी, मुन्ना तिवारी, कलामुद्दीन, अजमेर खां समेत अन्य गणमान्य लोग थे।