शराब माफियाओं पर रखें विशेष नजर, थानेदार क्षेत्र में चलाएं सघन छापेमारी अभियान : एसडीपीओ

होली के मद्देनजर व अपराध नियंत्रण के साथ साथ अनुमंडल में कानून व्यवस्था को सख्त बनाने के उद्देश्य से डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने रविवार को अनुमंडल कार्यालय में सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस दौरान एसडीपीओ ने अनुमंडल में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

शराब माफियाओं पर रखें विशेष नजर, थानेदार क्षेत्र में चलाएं सघन छापेमारी अभियान : एसडीपीओ

- डुमरांव एसडीपीओ ने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ की आपात बैठक

- होली को लेकर शराब तस्करों और अपराधियों पर कार्रवाई करने का दिया निर्देश

केटी न्यूज/डुमरांव

होली के मद्देनजर व अपराध नियंत्रण के साथ साथ अनुमंडल में कानून व्यवस्था को सख्त बनाने के उद्देश्य से डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने रविवार को अनुमंडल कार्यालय में सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस दौरान एसडीपीओ ने अनुमंडल में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण होली पर्व को देखते हुए शराब तस्करों और शराब के अवैध कारोबार पर नजर रखते हुए उन पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया

उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों में रात्री गश्त को बढ़ाते हुए सघन छापेमारी अभियान चलाएं। थाना क्षेत्र के सभी शराब तस्करों की लाइन लिस्ट तैयार कर उनकी निगरानी करें। साथ ही, शराब व हेरोइन तस्करों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने सभी थानेदारों को स्पष्ट रूप से हिदायत दी कि यदि किसी भी थाना क्षेत्र में शराब की तस्करी व अवैध बिक्री पर रोक लगाने में कोताही बरती गई तो संबंधित थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी।

संवेदनशील स्थानों को करें चिह्नित :

एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सभी अपने अपने थाना क्षेत्राें के संवेदनशील स्थानाें को चिह्नित करें। जहां पर दिन व रात में अनिवार्य रूप से गश्त बढ़ाएं। ताकि, पर्व त्योहरों के दौरान किसी भी अप्रत्याशित घटनाओं की संभावनाओं को पूर्व में ही खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि आज के समय में साइबर क्राइम और घरेलु हिंसा के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।

जिन पर नकेल कसने के लिए साइबर मामलों के एक्सपर्ट पुलिस अधिकारी व महिला पुलिस अधिकारी फॉलोअप करते रहें। उन्होंने बताया कि महिलाओं से जुड़े मामले जैसे घरेलु हिंसा, मारपीट, छेड़छाड़ आदि के मामलों पर विशेष ध्यान देते हुए उन पर त्वरित कार्रवाई करें। साथ ही, लोगों को साइबर फ्रॉड के मामलों को लेकर जागरूक करें।

लंबित कांडों के निष्पादित को गंभीरता से लें :

एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने थानों में लंबित कांडों के मामलों पर नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित थानेदारों से कांडों के लंबित रहने के कारणों की पृच्छा की। कहा कि लंबित कांडों का ससमय से निष्पादित किये जाने को गंभीरता से लें। तय सीमा में कांड निष्पादन के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करेंगे।

वहीं समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी, वाहन चेकिंग अभियान चलाने आदि का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए प्रत्येक दिन वाहन चेकिंग अभियान चलाये। कुछ थानों में बाइक चोरी के मामले सामने आये हैं।

इस पर अंकुश लगाये। साथ ही होली पर्व को लेकर शराब तस्करी पर अंकुश लगाये। अपने-अपने क्षेत्र में शराब के अवैध भंडारण स्थलों का पता लगाकर वहां छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।