गृहरक्षको के शारीरिक दक्षता परीक्षा का कराए व्यापक प्रचार प्रसार - जिलाधिकारी
गृहरक्षकों के चयन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित स्थल का जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। बता दें कि गृहरक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस केंद्र बक्सर में आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह चार बजे से कराया जायेगा।

- डीएम एसपी ने किया गृहरक्षको के शारीरिक जांच स्थल का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश
केटी न्यूज/बक्सर
गृहरक्षकों के चयन के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा से संबंधित स्थल का जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। बता दें कि गृहरक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा पुलिस केंद्र बक्सर में आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह चार बजे से कराया जायेगा।
इस दौरान जिलाधिकारी ने जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी बक्सर को निर्देश दिया कि शारीरिक दक्षता की तिथि एवं समय का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार पूर्व में ही कराना सुनिश्चित करेंगे। ताकी भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों को इसकी जानकारी मिल सकें तथा अभ्यर्थी निर्धारित समय पर उक्त स्थल पर पहुंच सकें।
वहीं, जिलाधिकारी ने अत्यधिक गर्मी को देखते हुए सिविल सर्जन शिव कुमार प्रसाद चक्रवर्ती को निर्देश दिया कि पुलिस केन्द्र परिसर में ही दो-तीन बेड वाले वातानुकूलित हीट वेव डेडिकेटिड कमरा तैयार हालत में रखेंगे। साथ ही जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करेंगे। ताकी शारीरिक दक्षत परीक्षा खासकर दौड़ के दौरान यदि कोई अभ्यर्थी चोटिल हो जाता है या फिर वह हिट वेव का शिकार हो जाए, तो उसे तुरंत इलाज मिल सकें।
डीएम ने गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा को निर्देशित किया कि अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी बक्सर के साथ समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षार्थियों एवं उनके साथ आने वाले परिजनों के वाहनों की पार्किंग के लिए उचित स्थल चयन करेंगे।
जिलाधिकारी द्वारा जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी बक्सर को शारीरिक परीक्षा केा लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया, ताकि किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो।