राहत की खबर, घटने लगा गंगा का जल स्तर, टला बाढ़ का खतरा

राहत की खबर, घटने लगा गंगा का जल स्तर, टला बाढ़ का खतरा

- दियारा इलाके में पानी भरने से अभी भी जनेश्वर मिश्र सेतु के रास्ते बंद है परिचालन

केटी न्यूज/बक्सर

जिले में बाढ़ का खतरा फिलहाल टल गया है। शनिवार से गंगा का जल स्तर धीरे-धीरे कम होने लगा है। हालांकि अभी भी गंगा चेतावनी बिंदू से उपर बह रही है। केन्द्रीय जल आयोग के जेई प्रशांत कुमार चौरसिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे जल स्तर 59.47 मीटर पर था,

इस समय तक मात्र दो सेमी पानी कम हुआ था। वही, शाम चार बजे जल स्तर घटकर 59.39 मीटर पर पहंुच गया था और जल स्तर प्रति घंटा एक सेमी की रफ्तार से कम हो रहा है। जल स्तर घटने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि दो दिन पहले तक गंगा का जल स्तर काफी तेजी से बढ़ा था।

जिस कारण लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी थी। लेकिन, पानी कम होने से लोगों ने चैन की सांस ली है। वही, जिला प्रशासन अभी भी एहतियात बरत रहा है। जिला प्रशासन द्वारा नौका परिचालन पर रोक लगाए जाने के साथ ही लोगों को गंगा मे स्नान नहीं करने की नसीहत दी गई है। 

दियारा इलाके का टूट गया है बलिया से संपर्क

इधर सिमरी प्रखंड के गंगौली से जनेश्वर मिश्र सेतु तक जाने वाले संपर्क पथ पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने से इस पथ पर परिचालन ठप हो गया है। जिस कारण दियारा वासियों का बलिया से संपर्क टूट गया है। शनिवार को पानी कम होने के बावजूद इस पथ से आवाजाही शुरू नहीं हो सकी।

जिस कारण दियारा इलाके के लोगों को बलिया जाने के लिए बक्सर की तरफ से जाना पड़ रहा है। जनेश्वर मिश्र सेतु का संपर्क भंग होने से हजारों की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ रही है।