नीतू हत्याकांड, पिता ने पति समेत आठ पर दर्ज कराया एफआईआर
केटी न्यूज/डुमरांव
मंगलवार की रात कोरानसराय थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में नव विवाहिता नीतू देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। इस मामले में मृतका के पिता नावानगर थाना क्षेत्र के अमृत राय के डेरा निवासी उपेन्द्र सिंह ने उसके पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में उपेन्द्र ने पति संतोष कुमार सिंह
ससुर सतेंद्र सिंह, भसुर सोनू सिंह के अलावे छोटे ससुर, जेठानी, देवर, ननद सहित आठ को नामजद करते हुए दहेज में मोटी रकम मांगने का आरोप लगाया है। हालांकि घटना के बाद से ही ससुराल पक्ष वाले फरार हो गए है। जबकि एफआईआर दर्ज कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी व मामले के अनुसंधान में जुट गई है।
कोरानसराय थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि मंगलवार की रात नीतू की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी, जबकि ससुराल वाले रात में ही फरार हो गए थे। बुधवार की सुबह पुलिस ने उसके कमरे में पंखे से लटकता हुआ उसका शव बरामद किया था।