प्रथम ओपेन जिला आर्म रेसलिंग चैंपियनशीप संपन्न, नौजवानों का रहा जलवा

प्रथम ओपेन जिला आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन डुमरांव रेलवे स्टेशन स्थित एक सभागार में हुआ। इस चैम्पियनशिप में जिले, राज्य सहित अन्य प्रदेशों के आर्म रेसलरों ने लिया भाग। इस तरह का आयोजन होने से जिले के नौजवानों में काफी उत्साह देखा गया। सत्तर से पचहत्तर किलोग्राम में प्रथम हर्ष सिंह, द्वितीय राज तिवरी व तृतीय स्थान अंकित यादव ने अपने प्रतिद्वंदी को पछाड़ते हुए हासिल किया।

प्रथम ओपेन जिला आर्म रेसलिंग चैंपियनशीप संपन्न, नौजवानों का रहा जलवा

- जिले, राज्य और अन्य प्रदेशों के खिलाड़ियों ने लिया भाग

 केटी न्यूज/डुमरांव 

प्रथम ओपेन जिला आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024 का आयोजन डुमरांव रेलवे स्टेशन स्थित एक सभागार में हुआ। इस चैम्पियनशिप में जिले, राज्य सहित अन्य प्रदेशों के आर्म रेसलरों ने लिया भाग। इस तरह का आयोजन होने से जिले के नौजवानों में काफी उत्साह देखा गया। सत्तर से पचहत्तर किलोग्राम में प्रथम हर्ष सिंह, द्वितीय राज तिवरी व तृतीय स्थान अंकित यादव ने अपने प्रतिद्वंदी को पछाड़ते हुए हासिल किया।

वहीं पचहत्तर से अस्सी किलोग्राम प्रथम आरिश, द्वितीय सुमित तिवारी व तृतीय स्थान अमन सिंह को मिला। वहीं लड़कियों के राइट हैंड में प्रथम स्थान खुशी, द्वितीय प्रियंका व तृतीय स्थान आनंदी रही। लेफ्ट आर्म में प्रथम प्रियंका, द्वितीय आनंदी व तृतीय स्थान पर खुशी रही। अतिथियों का स्वागत पूर्व क्रिकेटर  नागेन्द्र नाथ ओझा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन माले नेता संजय शर्मा व चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने किया।

गौरतलब है कि इस तरह की जिले स्तर की प्रतियोगिता में दूसरे जिले व प्रदेशों के आर्म रेसलरों ने भी भाग लिया। इनके भाग लेने से इस प्रतियोगिता की रौनक बढ़ गई थी। कोई अपने शहर का चौम्पियन था तो कोई जिले और राज्य का। जब इनका परिचय कराया जा रहा था तो इसका प्रभाव स्थानीय नौजवानों पर देखने को मिला। सभी उत्साह से लवरेज नजर आ रहे थे।

लड़कियों की रेसलिंग देख महिलाओं में भी इसके प्रति काफी अकर्षण देखने को मिला। उन्हें अपने बच्चियों को इस तरफ अग्रसारित करते हुए पाया गया। सभागार बार-बार तालियों से गुंजयमान होता रहा।