टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस के पहले दिन आगमन पर समिति ने किया जोरदार स्वागत

टाटानगर-बक्सर एक्सप्रेस के पहले दिन आगमन पर समिति ने किया जोरदार स्वागत

- लोको पायलट सहित रेल कर्मियों को मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार

केटी न्यूज/डुमरांव  

टाटानगर से बक्सर के बीच विस्तारित टाटा-आरा-बक्सर एक्सप्रेस के पहले दिन आगमन पर रेल यात्री कल्याण समिति ने डुमरांव रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया। साथ ही समिति के सदस्यों ने अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के नेतृत्व में ट्रेन के दोनों पायलटों एवं रेल कर्मियों को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर इस ट्रेन के डुमरांव स्टेशन पर ठहराव पर खुशियां मनायी।

आगमन के प्रथम दिन 18183 अप टाटा-आरा-बक्सर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात के 9ः18 बजे से 60 मिनट विलम्ब से चलते हुए 10ः18 में डुमरांव पहुंची। जहां समिति सदस्यों ने जोरदार नारों के साथ ट्रेन का स्वागत किया। वहीं समिति अध्यक्ष राजीव रंजन ने लोको पायलट धीरज कुमार व वीके कुमार को फूल माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर डुमरांववासियों को टाटानगर के लिए सीधी रेल सेवा मिलने पर खुशी जताया।

इसके साथ ही समिति सदस्यों ने स्टेशन मास्टर अविनाश कुमार व अन्य रेल कर्मियों के अलावा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर ट्रेन के प्रथम आगमन और डुमरांव में ठहराव की खुशियां मनाई। इस बारे में समिति अध्यक्ष ने बताया कि सात प्रखंडों वाले डुमरांव स्टेशन पर औद्योगिक शहर टाटानगर के लिए सीधी रेल सेवा से काफी लाभ होगा।

वहीं उन्होंने डुमरांव स्टेशन पर संघमित्रा, सिकंदराबाद तथा पटना-कुर्ला एक्सप्रेस के ठहराव के अलावा पटना-कोटा एक्सप्रेस के  अविलंब प्रतिदिन ठहराव की मांग की। मौके पर समिति के वरीय सदस्य विमलेश सिंह, उमेश गुप्ता, अभिषेक रंजन, धनंजय पाण्डेय, श्याम नारायण प्रसाद, मनोरंजन शर्मा, अजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।