तीन माह की मजदूरी बकाया: थर्मल प्लांट में मजदूरों का उग्र प्रदर्शन, 24 घंटे का अल्टीमेटम

बक्सर थर्मल पावर प्लांट में सोमवार को उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए, जब तीन माह से मजदूरी नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों मजदूरों ने कामकाज ठप कर जमकर हंगामा किया। मामला एलएंडटी के अधीन कार्य कर रही स्वप्निल इंटरप्राइजेज कंपनी से जुड़ा है, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय मजदूर कार्यरत हैं। मजदूरों ने कंपनी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए ठेकेदार को घेर लिया और बकाया मजदूरी की मांग पर अड़ गए।

तीन माह की मजदूरी बकाया: थर्मल प्लांट में मजदूरों का उग्र प्रदर्शन, 24 घंटे का अल्टीमेटम

--बक्सर थर्मल पावर प्लांट बना आक्रोश का केंद्र, ठेकेदार पर भुगतान टालने का आरोप

केटी न्यूज/चौसा

बक्सर थर्मल पावर प्लांट में सोमवार को उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए, जब तीन माह से मजदूरी नहीं मिलने से नाराज सैकड़ों मजदूरों ने कामकाज ठप कर जमकर हंगामा किया। मामला एलएंडटी के अधीन कार्य कर रही स्वप्निल इंटरप्राइजेज कंपनी से जुड़ा है, जहां बड़ी संख्या में स्थानीय मजदूर कार्यरत हैं। मजदूरों ने कंपनी के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन करते हुए ठेकेदार को घेर लिया और बकाया मजदूरी की मांग पर अड़ गए।

--नवंबर से नहीं मिला मेहनताना, परिवार भुखमरी के कगार पर

मजदूरों का आरोप है कि उन्हें नवंबर माह से लगातार मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है। इस कारण उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। प्रदर्शन में शामिल मजदूर हरवंश सिंह, प्रदीप कुमार, सुशील सिंह, कन्हैया यादव, गजेंद्र सहित अन्य ने बताया कि मजदूरी नहीं मिलने से घर चलाना मुश्किल हो गया है। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, राशन और दवाइयों तक के लाले पड़ गए हैं। मजदूरों ने कहा कि मेहनत के बाद भी यदि समय पर मजदूरी न मिले तो यह खुला शोषण है।

--आश्वासन से नहीं माने मजदूर, काम बंद कर जताया विरोध

हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंचे ठेकेदार रवि तिवारी ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि आगामी 7 तारीख तक सभी बकाया मजदूरी का भुगतान कर दिया जाएगा। लेकिन मजदूर इस आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुए। उनका कहना था कि इससे पहले भी कई बार इसी तरह का भरोसा दिलाया गया, लेकिन भुगतान अब तक नहीं हुआ। इसी कारण मजदूरों ने तत्काल भुगतान की मांग करते हुए काम पूरी तरह बंद कर दिया।

--मामला थाने पहुंचा, पुलिस ने संभाली स्थिति

स्थिति बिगड़ती देख सूचना स्थानीय थाने को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों व ठेकेदार के बीच बातचीत कर माहौल शांत कराने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील करते हुए जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।

--यूनियन का अल्टीमेटम: 24 घंटे में भुगतान नहीं तो आंदोलन तेज

इस बीच इटक मजदूर यूनियन के नेता पप्पू पांडेय ने ठेकेदार को साफ शब्दों में 24 घंटे के भीतर मजदूरों की बकाया मजदूरी भुगतान करने का अल्टीमेटम दे दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तय समय में भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन और ठेकेदार की होगी। पुलिस ने भी ठेकेदार को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।