अपराध पर लगाम लगाने के लिए एसपी ने 91 पुलिसकर्मियों काे किया तबादला
- लंबे समय से एक ही थाने में जमे पुलिसकर्मियों को किया गया इधर से उधर
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर एसपी मनीष कुमार ने पुलिसिंग को सुधारने तथा अपराध पर लगाने लगाने के उदेश्य से बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे कुल 91 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर किया गया है। इस कड़ी में बक्सर व डुमरांव के डीएसपी के अलावे चारों सर्किल के सर्किल इंस्पेक्टरों के रीडरों का भी तबादला कर दिया गया है।
तबादले की इस सूची में दो पुलिस सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। बता दें कि एसपी पिछले दो महीने से लगातार पुलिसकर्मियों का तबादला कर रहे है। ताकी अपराध पर लगाम लग सकें तथा अपराधियों व तस्करों को जेल भेजा जा सके। इस तबादले के पीछे भी यही तर्क है। एसपी हर हाल में अपराध व शराब तस्करी के जीरो टालरेंस की नीति को धरातल पर उतारना चाहते है। इस तबादले में एसपी ने सैप जवानों से लेकर थाना रिजर्व गार्ड (ड्राइवर) तक एवं सब इंस्पेक्टर से लगायत रीडर तक का स्थानांतरण का आदेश जारी किया है।
इसकी पुष्टि करते हुए एसपी ने कहा कि पुलिस की बेहतरी के लिए तबादला आवश्यक है। पिछली बार की तरह इस बार भी भारी संख्या में पुलिस कर्मियों का फेरबदल किया गया है। जिसमें 42 ड्राइवरों के अलावा 41 सैप जवान, 2 पुलिस सब इंस्पेक्टर एवं 6 रीडर हैं। इनमें सदर व डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व चारों पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर ऑफिस के रीडर भी शामिल हैं।
इसके अलावा गोपनीय शाखा में कार्यरत तीन पुलिस कर्मियों को हटाकर दो को मुफ्फसिल थाना में तैनात कर दिया गया है। इसी तरह धनसोईं थाना में तैनात सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार को पुलिस लाइन एवं एसडीपीओ कार्यालय में कार्यरत सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार को धनसोईं थाना में पदस्थापित किया गया है। सभी पुलिसकर्मियों को 24 घंटे में अपने नयें थाना में योगदान करने का निर्देश भी एसपी ने दिया है।